Ads (728x90)

मीरजापुर। सुरभि गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव को पारदशी लोकतंत्र की मजबूती एवं जनता द्वारा मतदान की भागीदारी को बढ़ाने के लिए एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्मस (ए.डी.आर.) यू. पी. इलेक्शन वाच,, मानवाधिकार जननिगरानी समिति और और शिखर प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत की गयी। कार्य की रूप रेखा रखते हुए श्रुति नागवंशी ने बताया कि एडआर की स्थापना ही इसलिए हुई कि मतदाता को अपने प्रत्याशियों के विषय में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने का अधिकार होना चाहिए। इसी कारण एडीआर ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में एक पेटीशन दायर किया, जिसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 2 मई 2002 को अपने फैसले में यह निर्देश दिया है कि हर उम्मीदवार एक हलफनामें में अपनी शैक्षणिक, आर्थिक और आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तृत जानकारी देना अनिवार्य होगा। चुनाव आयोग ने भी अपने 1 अप्रैल 2004 के आदेश में राज्य और संघ शासित प्रदेशो के चुनाव पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि उम्मीदवारों के पृष्ठभूमि की पूरी जानकारी आम जनता को प्राप्त करने का हक है। एडीआर व उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच चुनाव के दौरान मतदाताओं के समक्ष सभी प्रत्याशियों के शैक्षणिक, आर्थिक और अपराधिक पृष्ठ भूमि को उनके द्वारा ही नामांकन के दौरान दिये गये शपथ पत्र के आधार पर समीक्षा कर उन्हें जनता के सामने लाने का कार्य पिछले कई विधान सभा व लोक सभा चुनाव से करती आ रही है। इसके साथ ही राजनैतिक दलो द्वारा किस प्रवृत्ति के प्रत्याशियो को टिकट दिया गया है यह भी जनता के समक्ष उजागर होता है। जिससे धनबली व बाहुबली प्रत्याशियों को टिकट देने वाली राजनैतिक पार्टियो के बारे में भी जनता को पता चलता है। इससे जनता को साफ छवि के प्रत्याशियो को चुनने में मदद मिलती है। शिखर प्रशिक्षण संस्थान की संध्या ने कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिससे यह तय होता है कि प्रदेश किस दिशा में जायेगा, प्रदेश का विकास कैसे होगा, प्रदेश में लोकतंत्र व कानून का राज कैसे स्थापित होगा, भ्रष्टाचार व अत्याचार से प्रदेश कैसे मुक्त होगा इत्यादि समस्याओ से मुक्ति के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा मतदान करना होगा और साफ सुथरी छवि वाले प्रत्याशियो के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर एक बेहतर सरकार बनाने में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने यह बताया कि इन मुद्दो पर जनता के बीच में चर्चा परिचर्चा इस अभियान के माध्यम से अनवरत किया जाता रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि हम सभी का यह नैतिक उत्तरदायित्व है कि हम सभी ऐसे उम्मीदवारों पर नजर रखे कि जो अपने पक्ष में मतदान के लिए किसी भी प्रकार का कोई प्रलोभन जनता को दे रहा हो तो उसकी शिकायत तुरन्त ही पीठासीन अधिकारी, चुनाव आयोग या चुनाव के दौरान जारी टोल फ्री नम्बर या अपने निकट थाने पर इसकी सूचना अवश्य देना चाहिए। साथ ही स्वयं भी ऐसे उम्मीदवारों से बचना चाहिए। इसके साथ ही मीडिया की भी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि सभी सुथरी छवि वाले प्रत्याशियों को जनता के सामने निष्पक्ष रूप लाने का प्रयास करना होगा। इस कार्यक्रम में उपस्थि आम जनता ने यह तय किया कि इस मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से विभिन्न राजनैतिक पार्टियो एवं उनके उम्मीदवारो पर यह दबाव बनाया जायेगा कि वो यह सुनिश्चित करें कि चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशी समृद्धि, धर्मनिरपेक्ष, बहुलतावादी लोकतांत्रिक भारत का निर्माण करेंगे जहां पर हर इंसान को रोजी-रोटी, पढ़ाई, दवाई, मकान, सुरक्षा एवं सम्मान मिल सके साथ ही बिना लालच व भय के सभी आम जन को उपलब्ध कराने में अपनी सहभागिता का निर्वहन निष्पक्ष रूप से करेंगे, जिससे आने वाले वर्षो में प्रदेश को एक अच्छी व जन हितैषी सरकार मिल सके और प्रदेश का ज्यादा से ज्यादा विकास हो सके। इस अभियान के दौरान मीरजापुर जिले के विभिन्न ब्लाको से शहरीय व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger