Ads (728x90)

जगह ,जगह निकाली गईं झांकियां व शोभा यात्रा


भिवंडी। एम हुसेन। -गुडीपाडवा पर्व के पुनीत मौके पर नामदेव शिम्पी समाज युवा मंडल व बार बलूतेदार समाज द्वारा संत नामदेव मंदिर के प्रवेश द्वार पर 25 फिट ऊंची गुडी का निर्माण कर राष्ट्रीय एकता-अखंडता का सन्देश शहरवासियों को दिया गया. ढोल मृदंग वाद्ययंत्रों की सुमधुर धुनों पर निकाली गई शोभायात्रा में लगभग 4 हजार छात्र-छात्राएं, महिला-पुरुष सहभागी हुए. उक्त अवसर पर भिवंडी मनपा महापौर तुषार यशवंत चौधरी, भाजपा विधायक महेश चौघुले, शिवसेना विधायक रूपेश म्हात्रे, शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने, राजू गजेंगी, शरद भसाले, किसन काठवले, विश्वास थले, सोन्या पाटिल , अरून जाधव, वसीम खान, कल्पना शर्मा, ममता परमानी सहित भाजपा, शिवसेना पदाधिकारी एवं शांतता समिति के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

गौरतलब हो कि,पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी नामदेव शिम्पी समाज युवा मंडल द्वारा नामदेव मंदिर प्रवेश द्वार के पास राष्ट्रीय एकता अखंडता की प्रतीक 25 फिट गुडी उभार कर नववर्ष मनाया गया. सुबह 7 बजे हजारों गणमान्य लोगों के जल्लाघोश में वाद्ययंत्रों की धुनों के साथ निकाली गई नववर्ष स्वागत की शोभायात्रा में हजारों की संख्यां में छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, महिला- पुरुष सहित शहर के अधिसंखाय्क गणमान्य नागरिकों की सहभागिता देखी गई. नववर्ष शोभायात्रा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जल संवर्धन, जल ही जीवन है, स्त्री भ्रूण हत्या पाप है, पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर वृक्ष लगाएं, वृक्ष बचायें, नेत्र व अवयव दान करें जैसे महत्वपूर्ण वैनर छात्र-छात्राएं हाथों में लेकर चल रही थी एवं महिलाओं द्वारा निकाली गई बाइक रैली के माध्यम से यातायात सुरक्षा का सन्देश दिया गया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा . शोभायात्रा का समापन शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरकर नामदेव मंदिर पर हुआ. इसी प्रकार तिलक चौक मित्र मंडल, दांडेकर विद्यालय, अन्ना साहेब जाधव विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन में गाजे-बाजे व लेजिम वाद्य यंत्र की सुमधुर धुनों के साथ जोरदार नृत्य कर नववर्ष पर्व की खुशियाँ मनाते हुए राष्ट्रीय, एकता- अखंडता की मजबूती हेतु प्रेरणादायक बैनर हाथों में लिए पूरे उत्साह पूर्वक शोभायात्रा निकाली गई. उक्त नववर्ष शोभायात्रा का भाजपा जिलाध्यक्ष व नगरसेवक संतोष शेट्टी, नगरसेविका श्रीमती मोगिता अनिल पाटिल व समाजसेवक अनिल पाटिल ने भव्य स्वागत किया तथा अल्पहार व पीने का पानी वितरित किया।

Post a Comment

Blogger