Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नागाव स्थित स्मशान भूमी बाबत समस्याओं का समाधान करने के लिए अनेकोबार प्रशासन के समक्ष ज्ञापन देकर मांग की गई है परंतु प्रशासन द्वारा दुर्लक्ष किया जारहा है जिसकारण स्थानिक नागाव गावं के नागरिकों ने तीव्र नाराजी व्यक्त की है . नागाव गावं के समाजसेवक अनंता पाटिल ने इस बाबत बताया कि नागाव मे महानगरपालिका द्वारा निर्मित की गई स्मशानभूमी की दुर्दशा बाबत इसकी सुरक्षा दीवार , स्ट्रीट लाइट व पानी की व्यवस्था करने के लिए अनेकोबार ज्ञापन द्वारा मांग की है . परंतु इस बाबत प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसकारण नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। वहीं आज इस स्मशान भूमी में अंत्यसंस्कार हेतु आने के बाद दु:खी परिवार को अपने साथ हाथपाव धोने के लिए तथा चिता की जगह को स्वच्छ करने के लिए प्लास्टिक ड्रम में पानी भरकर लाना पड़ता है।
अनंता पाटिल ने इस स्मशानभूमी की दुर्वय्वस्था बाबत व यहा रात्रि के समय अंधेरा होता है इसलिए स्ट्रीट लाइट तथा पानी के लिए नल कनेक्शन मंजूर कराने के लिए मांग पूर्व 18 मई 2015 को की थी जिसपर तत्कालीन आयुक्त कार्यालय द्वारा 28 जनवरी 2016 को स्मशान भूमी में तत्काल पानी की व्यवस्था करायें व अहवाल कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए आदेश दिए थे . परंतु कागजी घोडे का नाच नचाने वाली मनपा प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी ने उक्त संदर्भ में आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाई नहीं की है जिसकारण नागरिकों ने नाराजगी व्यक्त की है .

Post a Comment

Blogger