Ads (728x90)

मुंबई (मोहम्मद मुकीम शेख) दुनिया भर में कोई भी जगभरात परिवहन उपक्रम मुनाफे में नही चलती. फिर भी बेस्ट उपक्रम मुनाफा कमाना चाहिए यह जिद्द मुंबई पालिका आयुक्त कर रहे है. पालिका आयुक्त की यह बंद करवाये, आयुक्त का यह दृष्टिकोन बदलना चाहिए इस तरह की मांग बेस्ट के भाजपा सदस्य सुनील गणाचार्य ने औचित्य के मुद्दा द्वारा किया.
बता दे की बेस्ट उपक्रम आर्थिक संकट में है. बेस्टने पालिका के पास से आर्थिक सहाय्यता की मांग की है. बेस्ट को सहाय्यता किया जाये यह पालिका अर्थसंकल्प (बजट ) में किसी भी प्रकार का प्रावधान नही किया गया है. बेस्ट को आर्थिक घाटे से बाहर निकालने के लिए स्थायी समिती व पालिका सभागृह में प्रावधान किया जाये यह आवाहन गणाचार्य ने किया. कर्मचारियो को वेतन कैसे दिया यह पैसा कहा से आया इसका खुलासा करे यह मांग भी गणाचार्य ने किया.

बेस्ट उपक्रम पालिका का अंग है. पालिका अपनी विविध विभागो के लिए निधी का प्रावधान किया वैसा ही प्रावधान बेस्ट के लिए भी किया जाये इस तरह की मांग भी गणाचार्य ने किया. अतुल शाह ने कहा बैंक में रुपया रखने की बजाए बेस्ट को दे. बेस्ट की आर्थिक परिस्थितीपर विशेष बैठक बुलाये यह मांग भी किया. अनिल पाटणकर ने पालिका को अपने विविध विभागो की तरह बेस्ट के लिए निधी का प्रावधान करे. और सरिता पाटिल ने भी पालिका के अर्थसंकल्प ( बजट ) में बेस्टके लिए आर्थिक प्रावधान करने की मांग की.

कॉंग्रेस के रवी राजा ने बेस्ट को घाटे मे होने के लिए प्रशासन दोषी है यह आरोप लगाया. बेस्ट के पास टीडीएलआर आया लेकिन इसका योग्य विनिमय नही किया गया. ऐसी बस से घाटा हो रहा फिर भी चलाई जा रही है इसलिए बस जल्द बंद करे यह मांग रवी राजा ने किया. बेस्टने घाटे का अर्थसंकल्प (बजट) पेश किया यह अर्थसंकल्प (बजट) पालिका ने वापस लौटा दिया है. अब दुबारा यह आता अर्थसंकल्प (बजट) पालिका के पास भेजा जाए . स्थायी समिती व सभागृह का अधिकार प्रयोग करकर अर्थसंकल्प (बजट) मंजूर करे यह मांग रवी राजा ने किया .

इसपर बेस्ट को पालिका की तरफ से निधी मिले उसके लिए उपाय योजना बनाया गया है. गटनेताओ की बैठक में यह उपाय योजना पेश किया गया है. पालिका ने उपाय योजना को मंजूरी दिए जाने के बाद बेस्ट समिती में उपाय योजना पेश किया जायेगा यह बेस्ट के महाव्यवस्थापक जगदीश पाटील ने कहा.

Post a Comment

Blogger