कानपुर नगर (अशोक गोयल ब्यूरो रिपोर्टर) मंडलीय व्यापार बन्धु की वैठक में शहर के व्यापरियो ने एस पी ट्रैफिक सर्वानन्द यादव पर निष्क्रियता तथा क्रेनों पर अवैध वसूली और उत्पीड़न का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा,
जिसे मण्डलायुक्त व् डी आई जी ने किसी तरह स्तिथ पर समझ बुझा कर काबू किया,,,
एसएसपी आकाश कुलहरि के स्वयं कमान लेने,के बाद सख्त निर्देशन में यातायात विभाग टी0आई0 दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कानपुर नगर के परेड कारसेट चौराहा, नरौना, बड़ा चौराहा, घण्टा घर,टाट मील, जरीब चौकी, मूलगंज ,रावत पुर, विजय नगर आदि प्रमुख चोराहों को मॉडल आदर्श चौराहे के रूप में प्रदर्शित करने की कवायद शुरू की,तो लोगो को कल की उद्योग बन्धु की बैठक के बाद से यातायात विभाग की बड़ी कार्यवाही माना जा रहा,
यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह दल बल के साथ चौराहों पर ठेले ठिलिया हटवाते,,तथा चौराहे पर चूने की लाइन डलवाये,, टी आई ने हर चौराहे के पहले एक रस्सा भी बंधवाया ताकि लाल बत्ती होने पर नियम तोड़ने बाले युवकों को रस्से से रोका जाए,और गलत दिशा रांग साइड जाने और जाम लगने से रोका जाये, इस रस्से को कोई भी पर नही करने दिया जायेगा,,इस मौके पर सीओ ट्रैफिक रणविजय सिंह,टी आई दिनेश कुमार सिंह,टी एस आई अजीत प्रताप सिंह,वेद सिंह,श्याम सिंह,प्रदीप कुमार,राम नरायन सिंह,गिरिराज,गिरिजा नन्दन तिवारी,सुरेश कुमार,रूपेश कुमार,रमाकांत,वेदमणि मिश्रा, शिव बालक वर्मा,शिव सिंह छोकर,जबर सिंह,,साहू आदि मौजूद थे
जिसे मण्डलायुक्त व् डी आई जी ने किसी तरह स्तिथ पर समझ बुझा कर काबू किया,,,
एसएसपी आकाश कुलहरि के स्वयं कमान लेने,के बाद सख्त निर्देशन में यातायात विभाग टी0आई0 दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कानपुर नगर के परेड कारसेट चौराहा, नरौना, बड़ा चौराहा, घण्टा घर,टाट मील, जरीब चौकी, मूलगंज ,रावत पुर, विजय नगर आदि प्रमुख चोराहों को मॉडल आदर्श चौराहे के रूप में प्रदर्शित करने की कवायद शुरू की,तो लोगो को कल की उद्योग बन्धु की बैठक के बाद से यातायात विभाग की बड़ी कार्यवाही माना जा रहा,
यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह दल बल के साथ चौराहों पर ठेले ठिलिया हटवाते,,तथा चौराहे पर चूने की लाइन डलवाये,, टी आई ने हर चौराहे के पहले एक रस्सा भी बंधवाया ताकि लाल बत्ती होने पर नियम तोड़ने बाले युवकों को रस्से से रोका जाए,और गलत दिशा रांग साइड जाने और जाम लगने से रोका जाये, इस रस्से को कोई भी पर नही करने दिया जायेगा,,इस मौके पर सीओ ट्रैफिक रणविजय सिंह,टी आई दिनेश कुमार सिंह,टी एस आई अजीत प्रताप सिंह,वेद सिंह,श्याम सिंह,प्रदीप कुमार,राम नरायन सिंह,गिरिराज,गिरिजा नन्दन तिवारी,सुरेश कुमार,रूपेश कुमार,रमाकांत,वेदमणि मिश्रा, शिव बालक वर्मा,शिव सिंह छोकर,जबर सिंह,,साहू आदि मौजूद थे
Post a Comment
Blogger Facebook