Ads (728x90)

मीरजापुर।(संतोष गिरि/आशीष कुमार तिवारी) जिले की बदहाली के लिए मीरजापुर के जनप्रतिनिधि जिम्मेदार है। जिले के विकास को अवरूद्व करने के लिए सपा, भाजपा के जनप्रतिनिधियों का योगदान रहा है। यह कहना है भारतीय छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजमणी दुबे का वह गुरूवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मीरजापुर के व्यापार, पर्यटन, शिक्षा, रोजगार को ग्रहण लग गया है। जिले के उत्थान को कौन कहे जो यहां वैभव रहा वह भी समाप्त होता जा रहा है। उन्होंने नगर विधायक को आडे़ हाथों लेतें हुए कहा कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर पार्टी शहर विधान सभा की जनता के पास जायेगी। इस दौरान उन्होंने नगर विधान सभा से अमरेश चन्द्र सोनकर को पार्टी का उम्मीदवार घोषित करते हुए बताया कि संगठन को मजबूती प्रदान करने की खातिर जिलाध्यक्ष अकील अख्तर को हटाकर उनके स्थान पर वैश्य समाज से रामराज जायसवाल को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बैठक में सुरक्षा समाज पार्टी के प्रमुख बबलू सोनकर ने भारतीय छात्र संघ भारत के नेतृत्व में बने 16 महागठबंधन को अपना समर्थन देने का ऐलान करते हुए पूर्ण समर्थन देने की बात कही। बताया कि शीघ्र ही जिले की अन्य चारों विधान सभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी। इस मौके पर शिवशंकर शुक्ला, संजीव शुक्ला, राकेश उपाध्याय, अर्जुन, राजकुमार, विश्वजीत, रामराज, दिलीप सिंह पटेल, मनीष गौतम, हैदर अली, मतीन अहमद, अमरेश सोनकर, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger