Ads (728x90)

तीनो जनपद के अधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक
मीरजापुर। (संतोष देव गिरि/आशीष तिवारी) आयुक्त विंध्याचल मण्डल रंजन कुमार ने कहा कि ऐसे विद्यालय जिसमें अभी तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है वहां बूथो पर मतदान के दिन जनरेटर की व्यवस्था किये जांय ताकि प्रकाश के अभाव में कोई कार्य में व्यवधान न हो। आयुक्त बुधवार को मण्डल सभागार में तीनो जनपद में विधान सभा चुनाव 2017 में की जा रही तैयारियों के सिलसिले में अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। आयुक्त ने कहा कि मण्डल के समस्त जिलो में बूथो पर रैम्प, रेलिंग, स्वच्छ पेयजल, महिला व पुरुष शौचालय आदि की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर कराये जाय। समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने जिलाधिकारियों से कहा कि बर्नेबुल अथवा कर्यकेटिक बूथ की सूची कारण सहित गुरुवार तक उपलब्ध करा दिये जाय। आयुक्त ने कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान किसी तरह की बाधा न होने पाये इसलिए अवैध मादक पदार्थो के साथ ही अवैध असलहो की धरपकड़ के लिए अभियान चलाये जाय। मण्डलायुक्त ने समस्त पुलिस अधीक्षको से कहा कि वे अपने जिलों में सड़को पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि उड़नदस्ता टीम गठित कर छापे मारे जाय। यदि किसी वाहन में उपहार स्वरुप कोई वस्तु पायी जाती है तो सम्बन्धितो के खिलाफ सख्त कार्रवायी किये जाय। आयुक्त ने मण्डल में जमा कराये शस्त्र की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यदि कोई अपराधी प्रवृत्ति का हो और उसका असलहा किन्ही कारणों से जमा न हो तो ऐसे असलहे किसी किमत पर जमा कराये जाय। उन्होंने कहा कि यदि किसी को छूट प्रदान की जा रही है तो उसके बारे में बाकायदा जानकारी लेने के बाद ही अनुमति दिये जाय। आयुक्त ने कहा कि यदि किसी बूथ पर मोबाइल नेटवर्क काम न कर रहा हो तो उसे चिन्हित करते हुए वहां पर वायरेल अथवा कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये जाय। बैठक में डीआईजी रतन कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही सहित पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger