Ads (728x90)

वसई (आर आर सिह ) वसई के मानिकपुर पुलिस स्टेसन में वसई पूर्व के एक कम्पनी में काम करने वाले मजदुर कई दिनों से प्लास्टिक के दाने से भरे गोनी को रात में चोरी करके टेम्पो में भरकर लेकर चले जाते थे और दूसरे दिन फिर आकर उसी कम्पनी में काम करते थे ।जब मालिक को सक हुआ की उनके कम्पनी में रखे हुए माल कम हो रहा है तो उन्होंने कंपनी में सीसी टीवी ने चोरी करते हुये इन लोगो को अपनी तीसरी आँख में कैद कर लिया ।कंपनी के मालिक राकेश खंडेलवाल ने माणिकपुर पुलिस स्टेसन में शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने सीसी टीवी के आधार पर चोर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

ये वही चोर है जो कंपनी से प्लास्टिक के दाने से भरे गोनी को चोरी करके टेम्पो में भरके ले जा रहे है ।पुलिस ने चोरी करने वाले पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है ।और पवन का भाई अखिल फरार है ।जबकि ये चोर उसी कंपनी में चार साल से काम भी करते है चोरी करके जहा माल बेचते थे ।उस दुकानदार राम केवट को भी गिरफ्तार किया है ।चोरी किये हुए प्लास्टिक के दाने से भरे 55 गोनी को भी पुलिस ने बरामद किया है ।जिसकी कीमत लगभग डेढ लाख बताई जा रही है ।





Post a Comment

Blogger