प्रतापगढ़ ।(प्रमोद श्रीवास्तव)✍जिले के बिश्वनाथगंज बिधान सभा के अपना भाजपा गठबन्धन प्रत्याशी डा आरके पटेल तथा पट्टी से भाजपा प्रत्याशी पूर्व कृषि राज्यमंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित । सपा सरकार पर साधा निशाना । राजनाथ सिंह का बयान --सभी किसानों के फसली ऋण होंगे माफ़ ।प्राकृतिक आपदा के समय उत्तर प्रदेश सरकार को सर्वाधिक धन मुहैया कराया गया। प्रदेश में बिजली की दुर्दशा पर राजनाथ ने अखिलेश पर कसा तंज।राजनाथ ने कहा- अँधेरे में घरवाली का भी मुंह नही देख पाते लोग। देश की सुरक्षा पर राजनाथ सिंह ने कहा -हर वार का करारा जवाब दे रहे हम । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुंबई से आए सुशील सिंह अजय सिंह उर्फ टक्कू सिंह, राजेश पांडे, ह्रदयनाथ पांडे लक्ष्मीकांत मिश्रा राजेश पांडे हरीश जायसवाल चंदन सिंह एडवोकेट प्रमोद सिंह एडवोकेट विपिन सिंह एडवोकेट मोनू सिंह रोहित सिंह प्रधान अनिल तिवारी प्रधान छोटे दुबे प्रधान अंकित सिंह राणा सिंह योगेश सिंह रोहित सिंह शेखर सिंह जय सिंह राम सिंह भोला सिंह नगर अध्यक्ष चौकी लाल जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलापति जायसवाल अनुपम जायसवाल राजकुमार जायसवाल राकेश सिंह दिनेश सिंह ,बुदुल सिंह , गुडु सिंह अशोक श्रीवास्तव ,पवन सिंह प्रबंधक आदि मान्यवर उपस्थित थे.
प्रतापगढ़ में राजनाथ सिंह की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब।
विश्वनाथगंज के अपना दल -भाजपा गठबंधन प्रत्याशी डॉ आर के वर्मा के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित । सपा सरकार पर साधा निशाना ।राजनाथ सिंह का बयान --सभी किसानों के फसली ऋण होंगे माफ़ ।प्राकृतिक आपदा के समय उत्तर प्रदेश सरकार को सर्वाधिक धन मुहैया कराया गया। प्रदेश में बिजली की दुर्दशा पर राजनाथ ने अखिलेश पर कसा तंज।राजनाथ ने कहा- अँधेरे में घरवाली का भी मुंह नही देख पाते लोग। देश की सुरक्षा पर राजनाथ सिंह ने कहा -हर वार का करारा जवाब दे रहे हम ।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook