Ads (728x90)

प्रतापगढ ।(प्रमोद श्रीवास्तव) विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है । जिला प्रशासन लगातार चुनाव मे दिये जाने वाले समानों को रोकने के लिये चेकिंग कर रहा है। लेकिन वोट पाने के लिये सब कुछ करने को तैयार है । रानीगंज विधान सभा के चुनाव में नही रुक रहा है सरकारी हैण्डपम्प बांटने का मामला दूसरी बार सामने आया है। दुर्गागंज बाजार में वोटरों को लुभाने के लिए जा रहा आधा दर्जन हैण्डपम्प उड़नदस्ते टीम ने दौड़ाकर पकड़ा। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। कौन बांट रहा है ये हैण्ङपम्प? लोगों की माने तो ये सब सत्ता के नेताओं के इशारे पर ये खेल हो रहा है। लेकिन कुछ लोग ये भी कहते हैं कि दूसरे दल के लोग ये सब बांट रहे हैं। सच क्या है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

Post a Comment

Blogger