Ads (728x90)


हकीकत छानबे ब्लाक मुख्यायल के नाक के नीचे स्थित विजयपुर का
मीरजापुर। (संतोष गिरी/आशीष तिवारी)जहां एक तरफ जिला प्रशासन पूरे जनपद को खुले में शौंच से मुक्त किये जाने के लिए कमर कसते हुए ओडीएफ कराये जाने के लिए कमर कसे हुए है वहीं छानबे ब्लाक मुख्यालय के नाक के नीचे स्थित विजयपुर गांव में वर्षो पूर्व बने संयुक्त शौचालय में ताला लटक रहा है। शौंचालय के अभाव में  लोग सिवानों का सहारा लिए हुए है। बतातें चले कि उक्त गांव में वर्ष 2007-8 मे लाखो रुपये का बजट खर्च कर तत्कालिन ग्राम प्रधान  द्वारा संयुक्त शौचालय का निर्माण तो कराया गया पर क्या बना यह शौचालय प्रयोग में हो रहा कि नहीं यह देखने वाला कोई नहीं। बताया जाता है कि उक्त शौचालय पर ग्राम प्रधान के द्वारा ताला जड़ दिया गया है। गांव के निवासी राजीव मौर्य व रवि शर्मा का कहना है कि शासन द्वारा लोगों के लिए सुविधाएं प्रदान तो की जाती है पर यह ग्राम सभा में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती हैं। बिजलेश दुबे ने कहा कि विजयपुर की घनी आबादी है लोगों की समस्याओं को देखते हुए गांव में ही संयुक्त शौचालय का निर्माण कराया गया था पर आज हकीकत सबके सामने है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कार्य तो अच्छा कर रहा है पर मातहत उस पर पानी फेर रहे हैं। देखरेख के अभाव में चलायी जा रही योजनाएं मूर्तरुप नहीं ले पा रही हैं। श्री दुबे ने कहा कि आज घरों में शौंचालय न होने से आदमी तो किसी  तरह अपना काम नदी व नार की तरफ पहुंच चला ले रहा है पर सबसे ज्यादा दिक्कतें बहन व बेटियों को हो रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान छानबे विकास खण्ड के विजयपुर गांव की तरफ कराया है।

Post a Comment

Blogger