Ads (728x90)

मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी/संतोष गिरी) षहर कोतवाली थाना अन्तर्गत फतहां पुलिस चैकी क्षेत्र में स्थिति गंगा दर्षन पार्क के बाहर ठेला, गाड़ी में विक रहंे सामाग्रियों के कारण उक्त पार्क नसेड़ियों एवं मादक पदार्थ के सेवन करने वालों के लिए एक प्रमुख अड्डा बनता दिखायी दे रहा है। वही मनचलों का भी जमावड़ा देखा जा रहा है। यही नही जिला प्रषासन व पालिका प्रषासन के उपेक्षा के कारण उक्त पार्क का अब-तक समुचित विकास भी नहीं हो पाया। जिसके कारण सिविंल लाईन क्षेत्र की सौन्दर्यता को ग्रहण लग गया है।

नगर सहित सिविल लाईन मार्ग पर फिर से बढ़ रहा अवैध अतिक्रमण,नपा सहित प्रषासन मौन

मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी/संतोष गिरी)कुछ माह पूर्व नगर के विभिन्न मार्गो पर सड़क के पटरियों पर अवैध कब्जा धारियांे को जिलाधिकारी के निर्देष तथा नगर मजिस्टेªट एवं नगर पालिका परिशद के अधिषासी अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में षहर कोतवाली, कटरा कोतवाली पुलिस के सहयोग से नगर के सड़क पटरियों के किनारे पांव पसारे अतिक्रमणकारियों को बेदखल कर दिया गया था। किन्तु पालिका प्रषासन व पुलिस प्रषासन के ओर से पुनः इस पर ध्यान न देने तथा आंखे मुद लेने के कारण नगर के कई क्षेत्रों सहित सिविल लाईन मार्ग एवं अस्पताल रोड सहित अन्य मार्गो पर सडक के दोनों पटरियों पर दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से गुमती रखने तथा चबुतरा आदि बनवाने के साथ-साथ फिर से अपनी दुकानों का नगर पालिका के नालियों पर विस्तार कर मुक रूप से पालिका प्रषासन के साथ-साथ जिला प्रषासन को चुनौती है। एक बार फिर अवैध रूप से सरकारी पटरी भूमि पर कब्जा जमाने का सिलसिला तेजी के साथ फैलता जा रहा है। वही पटरियों पर कब्जा करने वालों के चलते इन मार्गो पर वाहन तथा नागरिको के आवागमन में घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ-साथ यातायात व जाम का प्रकरण भी तेजी से बड़ रहा है। जोकि सड़क हादसे का एक मुख्य कारण भी है, बताते चले कि सिविल लाईन मार्ग एक ऐसा महत्वपूर्ण मार्ग है जिसपर जनपद के जिलाधिकारी, जनपद न्यायाधीष, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम बड़े अधिकारी का निवास तथा प्रतिदिन आवा-गमन है। इसके बावजूद इस महत्वपूर्ण मार्गो पर अवैध रूप से सड़क पटरियों के आस-पास खुलेआम कब्जा करने वालों के विरूद्ध पालिका व पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करने की दषा में अवैध कब्जाधारियों का मनोबल बढ़ता जाता है।

Post a Comment

Blogger