Ads (728x90)

- कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों ने बैठक कर ली निर्णय

- कहा उलघंन करने वालो के साथ सख्ती से निपटें

मीरजापुर ( संतोष गिरी/अशीष तिवारी ) कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विधान सभाओं के प्रेक्षकगणों में मृगांक शेखर, ज्योति कलश, प्रशांत कुमार, रुपेन्द्र चैधरी, निनंगम तथा पुलिस प्रेक्षक शरद सिंघल के द्वारा समस्त आरओ व पुलिस अधिकारियों की बैठक कर निर्वाचन की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने सभी आरओ व पुलिस अधिकारियों से कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण व भय मुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः पालन किया जाय। अपने निर्देश में प्रेक्षकगणो ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के पदाधिकारी, सदस्य तथा प्रत्याशी के द्वारा आचार संहिता का उलघंन करते हुए पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाइ की जाय। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, रोडवेज तथा प्राईवेट बसो के साथ ही साथ प्राईवेट एम्बुलेंसों पर भी कड़ी नजर रखी जाय। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से भी नगदी कैश तथा उपहार लेकर जाने की संभावनाएं देखी जाती है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी कंचन वर्मा ने विधान सभावार विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल 1258 मतदान केन्द्र तथा 1781 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। 80 बर्ननेबुल मतदान केन्द्र 141 बर्ननेबुल मतदेयस्थल, 203 क्रिटिकल मतदेय स्थल हैं जिनकी निगरानी के लिए 340 माइक्रो आब्जर्वर तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि एनसीसी के अन्तर्गत जनपद मे अबतक 38 एनसीआर तथा दो के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता का उलंघन न हो इसके लिए दस सहायक प्रेक्षक, 15 बीडीओ निगरानी टीम, 15 बीडीओ अवलोकन टीम, 15 लेखाटीम, 20 मीडिया प्रमाणन, 15 उड़न दस्ता, 45 स्थायी नि गरानी टीम, 10 व्यय अनुरक्षण, 15 अनुवीक्षण टीम लगायी गयी है। जो 24 घंटे अपना कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद के 15 स्थानांे पर चेक पोस्ट बनाये गये जो आने व जाने वालो पर नजर रखे हुए हैं। एसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस व्यवस्था के बारे मंे वि स्तार से जानकारी दी। सीडीओ अमित कुमार सिंह ने सामान्य मतदान कर्मियों की तैनाती तथा रैण्डमाईजेशन व कर्मियों के प्रशिक्षण के बारे में जानकारियां प्रदान की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह, नगर मजिस्टेªट समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger