मीरजापुर ( संतोष देव/आशीष कुमार तिवारी ) विधान सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विधानसभाओं के प्रेरक्ष, रिटर्निंग आफीसर व सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, उम्मीदवारों की बैठक जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी कंचन वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें आचार संहिता का पालन करने संबंधित जानकारी देते हुए आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कहीं गई। इस दौरान प्रेक्षक मीरजापुर ज्योतिकलश ने कहा कि जनपद में सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न हो इसके लिए सभी की सहभागिता व सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन न किया जाये इसके लिए भारत निर्वाचन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का बखुबी अध्यन कर ले तथा उसी के अनुसार प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराये उन्होंने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी कंचन वर्मा ने बताया कि प्रचार प्रसार करतेम समय समय सीमा का अवश्य ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि रात्रि दस बजे के बा द किसी प्रकार का प्रचार व प्रसार नहीं किया जायेगा। उन्होंने किसी रैली जनसभा, जुलूस निर्धारित मार्ग व स्थान से ही ले जाया जाय। उन्होंने कहा कि दिखाये गये रुटचार्ट स्थान में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार वाहन पर आरओ द्वारा जारी अनुमति की मूल प्रति अवश्यरुप से चस्पा होना चाहिए। बैठक में अपर जिला धिकारी विजय बहादुर, नगर मजिस्टेªट चन्द्रप्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook