Ads (728x90)

मीरजापुर। (संतोष देव गिरि/आशीष कुमार तिवारी) विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थो पर अंकुश के लिए पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चलाये गये अभियान में विभिन्न थानो की पुलिस ने कुल 110 लीटर अवैध शराब के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना कोतवाली देहात उपनिरीक्षक बागीश विक्रम सिंह मय दलबल के साथ रोड गश्त पर थे कि अघौली मोड़ के पास मनोज कुमार मौर्य पुत्र शिवसूरत निवासी पंडितपुर व अक्षय कुमार बिन्द पुत्र काशी बिन्द निवासी पक्कापोखरा के कब्जे से अलग-अलग जर्किन में 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। इसी तरह लालगंज उपनिरीक्षक ओंकारनाथ मय हमराहियों के साथ दुबार रोड पर गश्त पर थे कि एक डिग्री कालेज के पास से तहसीलदार पुत्र अमर सिंह निवासी खजुरी कालोनी के कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद किया। वहीं अदलहाट थाना एचसीपी जमुना प्रसाद हमराही गश्त में मामूर थे कि धोबही के पास से अभियुक्त बबलू बिन्द पुत्र शोभा बिन्द निवासी धोबही को 60 लीटर नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने समस्त अभियुक्तों का सम्बन्धित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।

Post a Comment

Blogger