Ads (728x90)

मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी/संतोष गिरी)जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कंचन वर्मा के निर्देशन में रविवार को पुलिस लाइंस परेड ग्राउण्ड में मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत आफिसर्स एवं पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आफिसर्स एकादश टीम के कप्तान आयुक्त विंध्याचल मण्डल रंजन कुमार रहे। इस मौके पर एकादश टीम की कमान इन्द्रेश पाण्डेय ने संभाली। इस अवसर पर आयुक्त विंध्याचल मण्डल ने कहा कि इस खेल में किसी के जीत हार नहीं बल्कि अधिक से अधिक मतदान हो यही हम सबकी सबसे बड़ी जीत है। जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने खिलाड़ियों के बीच उपस्थित होकर फीता काट मैच का उद्घाटन किया। आयुक्त विंध्याचल मण्डल ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए टास जीतने के बाद भी फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने कहा कि यह मैच मतदाताओं को जागरुक करने के उद्वेश्य से की गयी है। जनपद में शतप्रतिशत मतदान करने का संदेश पूरे जनपद में जाय। डीएम ने कहा कि हमारा चलाया गया तब सफल माना जायेगा जब आठ मार्च को हमारे जनपद के पांचो विधान सभा में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग खुल कर करेंगे। उन्होंने मौजूद लोगों को आवाह्न करते हुए कहा कि आप सब अपने बूथो पर आठ मार्च को अधिक से अधिक मतदान करते हुए लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान करें। इसी प्रांगण में मतदाता जागरुकता के अन्तर्गत बालीवाॅल तथा बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयुक्त रंजन कुमार, प्रेक्षक ज्योति कलश, रुपेन्द्र चैधरी, जिलाधिकारी कंचन वर्मा, पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, सीडीओ अमित कुमार सिंह, इस मौके पर पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र भी सौंपा गया। इस मौके पर अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger