Ads (728x90)

श्रद्वाभाव के साथ सेवादार डटे रहे
मीरजापुर ( सन्तोष देव गिरि/आशीष कुमार ) नगर के गुरूद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब निर्मल संगत नारायण घाट, त्रिमोहानी में चल रहें लंगर में प्रसाद चखने के लिए शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान सेवाकार्य में लगे सेवादार आने वाले लोगों को लंकर का प्रसाद श्रद्वापूर्वक ग्रहण कराने के साथ  अपने को धन्य समझ रहे थे। गुरूगोविदं सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में 13 फरवरी से प्रारंभ अटूट लंगर  निरंतर जारी है। 19 फरवरी रविवार को विशाल संत समागम के साथ इसका समापन किया जायेगा। जिसमें देश के कोने-कोने से ज्ञानी और ज्ञाता जुटेगें। जानकारी देते हुए महंत श्यामसुंदर सिंह शास्त्री ने बताया है कि रविवार को किर्तन दरबार व श्रीराम कथा के पश्चात अटूर लंगर चलेगा। उन्होंने सभी से उपस्थित होकर लंगर का प्रसाद ग्रहण करने का अपील की है। 

Post a Comment

Blogger