Ads (728x90)

मीरजापुर (संतोष गिरि/आशीष कुमार तिवारी) छानबे विकास खण्ड स्थित पं. महावीर प्रसाद त्रिपाठी महाविद्यालय में शनिवार को गुलाबचंद चतुर्वेदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र में लवकुश यादव को 2100 का चेक, द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र अमित कुमार कुशवाहा को 1100 का चेक व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अभय सिंह को 501 रुपये का चेक व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 17 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। ज्ञात हो कि महाविद्यालय द्वारा 16 फरवरी को उक्त सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 174 छात्रों ने भाग लिया था। पुरस्कार वितरण के दौरान मौजूद छात्रों को सम्बोधित करते पं. महावीर प्रसाद त्रिपाठी प्रबंधक संतोष चतुर्वेदी ने कहा कि यह सम्मान क्षेत्र के छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई जीवन के दौरान छात्रों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान का आयोजन कर क्षेत्र में छिपे प्रतिभाओं को उभरने का मौका प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन के रुप में दिया जा रहा धन भले ही महंगाई के इस दौर में छोटा हो पर मिले इस सम्मान से कुछ करने की जज्बा रखने वाले छात्रों में एक बहुत बड़ी रकम होती है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि मिले इस पुरस्कार से छात्र अच्छी से अच्छी पुस्तकें खरीद ज्ञान अर्जित कर सकता है। पुरस्कार वितरण के दौरान, डा. सुनील द्विवेदी समेत भारी संख्या में छात्र व उनके अभिभावकगण मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger