Ads (728x90)

भट्ठा मालिक हुआ गिरफ्तार

जौनपुर। (कौशलेन्द्र गिरी) कोतवाली क्षेत्र के दिल्लापुरा गांव स्थित एक ईट भट्ठे की आग में झुलस कर तीन मजदूरों की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। मामला मंगलवार की बीतीरात तकरीबन 9 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद से भट्ठा स्वामी फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। घटनास्थल कोतवाली क्षेत्र से महज चार किमी की दूरी पर स्थित है बावजूद इसके पुलिस का सुबह पहुंचना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी मजदूुर रांची झारखंड़ प्रांत के होने बताये जा रहे है। जानकारी के अनुसार केराकत कोतवाली क्षेत्र के दिल्लाकापुरा गांव में मारूती ईट उघोग नाम से ईट भट्ठा है जहां झारखंड़ राज्य के काफी संख्या में मजदूर परिवार सहित रहते है। इन्हीं में बंधन 40, सुकुरा 50 मुण्डा तथा वीेरेन्द्र 25 भी यहीं रहकर काम करते है। मंगलवार 14 फरवरी को तीनों संदिग्ध परिस्थियों में भट्ठे की आग में गिर कर झुलस गए। जिनकी लाश बाद में भटठे के समीप में ही बने अस्थाई कमरे में अलग-अलग पाई गई। मजे कि बात है कि इस मामले में मृतकों के परिवार की महिलाएं भी कुछ खुलकर बता नहीं पा रही है। उन्हें खुद नहीं पता कि तीनों की लाश झुलसी हुई कमरे तक कैसे पहुंची जबकि कुछ महिला श्रमिकों का कहना रहा कि रात में खाना खाने के लिए जब देर होने लगा तो उनकी तलाश शुरू हुई तो देखा गया वह भट्ठे में गिरे पड़े थे। घटना की जानकारी होने पर आसपास के गांवों के काफी संख्या में ग्रामीणों की जहां मौके पर भीड़ जाम हो गई थी वहीं आसपास के लोगों में तरह-तरह की चर्चा रही। कुछ लोगों का कहना रहा कि शराब के नशे के चलते भट्ठे में गिर पड़े होगें वहीं सवाल यह भी उठता है कि जब यह भट्ठे में गिरे हुए थे तो उन्हें वहां से निकाल कर कमरे में लाने वाला कौन रहा। मजे कि बता है कि दो मजदूरों की लाश एक कमरे मंें मिली जबकि तीसरे की अलग कमरे में जो लोगों को बरबस ही सोचने पर विवश कर दे रहा है। ऐसे में मामला पूरी तरह से उलझा हुआ प्रतीत हो रहा है और किसी गहरी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। दुसरी ओर घटना की जानकारी ईलाकाई पुलिस को सुबह होना भी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है तो भट्ठा मालिक का फरार हो जाना भी किसी गहरी साजिश का होना की ओर इशारा कर रहा

Post a Comment

Blogger