Ads (728x90)

कर भरने वाले टालमटोल किए तो केबल यंत्रणा सहित टॉवर सील करने की दी चेतावनी ।


भिवंडी ( एम एच पंडित ) भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत टाटा वी ओम कंपनी के 8 टॉवर ,टाटा इंडिकॉम 48,भारत संचार निगम लिमिटेड 17,मे.जीटीएल मोबाईल टॉवर कंपनी 4,आयडिया कंपनी 10,इंडस टॉवर 54 ,रिलायंन्स जिओ इन्फोकॉम लि.29 ,एअरटेल कंपनी 1,वोडाफोन मोबाईल कंपनी 1 इस प्रकार नामांकित दस मोबाईल कंपनी के कुल 199 मोबाईल टॉवर मनपा क्षेत्र में संचालित है.परंतु उक्त मोबाईल कंपनी ने इमारत मालिकों से परस्पर आर्थिक व्यवहार कर टॉवर द्वारा अपने आर्थिक हित के लिए मनपा का करोड़ों रुपयों का कर बाकी रखा है। कर बकाया रखने वाली उक्त टॉवर कंपनियों के विरुद्ध डॉ योगेश म्हसे के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त वंदना गुलवे के निदर्शन में मोबाईल टॉवर का सर्वेक्षण करके कर बकायादार मोबाईल कंपनियों के विरुध्द कर वसूली के लिए कडक अभियान शुरू कर दिया है .आर्थिक वर्ष 2016 - 17 के फरवरी तक टाटा वी ओम कंपनी के ऊपर टॉवर सेवा का 82 लाख 14 हजार 22 रुपये,केबल का भूमिगत किराया 1 करोड़ ,14 लाख ,97 हजार 746 रुपये , टाटा इंडिकॉम 2 करोड़ 56 लाख 96 हजार 549 रुपये ,भारत संचार निगम लि.1 करोड 73 लाख 23 हजार 825 रुपये व केबल मूमिगत किराया 22 करोड 99 लाख 54 हजार 920 रुपये,मे.जीटीएल मोबाईल आवर 13 लाख 99 हजार 339 रुपये,आयडिया सेल्युलर कंपनी केबल भूमिगत किराया 1 करोड़ 14 लाख 97 हजार 746 रुपये,इंडस टॉवर 1 करोड 34 लाख ,24 हजार 501 रुपये,रिलायंस कंपनी 1 करोड़ 11 लाख 91 हजार 248 रुपये,रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लि. केबल भूमिगत किराया 58 लाख 63 हजार 619 रुपये ,एअरटेल 1 लाख 63 हजार 115 रुपये ,वोडाफोन कंपनी 3 लाख 74 हजार 220 रुपये ,केबल भूमिगत किराया 1 करोड़ 72 लाख 46 हजार 619 रुपये,दिनेश इंजिनियर्स प्रा.लि. कंपनी केबल भूमिगत किराया 57 लाख 48 हजार 873 रुपये इस प्रकार मोबाईल टॉवर व केबल भूमिगत किराया कुल 41 करोड 14 लाख 22 हजार 122 रुपया कर मोबाईल कंपनी के ऊपर बाकी है .उक्त मोबाईल कंपनी ग्राहकों से करोड़ों रुपये वसूली कर रही है परंतु मनपा के कर का भुगतान नहीं कर रही है .जिसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए सहायक आयुक्त वंदना गुलवे ने सख्त कार्रवाई करते हुए कर वसूली के लिए कडक कार्रवाई अभियान शुरू कर दिया है इनके इस साहसी कदम का नागरिकों ने अभिनंदन किया है वहीं मोबाईल टॉवर कंपनियों में हडकंप मचा हुआ है।

Post a Comment

Blogger