भिवंडी ( एम हुसेन ) भिवंडी के पास पडघा-पाच्छापुर सड़क पर एक नाले में मोटरसाइकल गिरने से पिछले सप्ताह हुई दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत हो गई | तीसरा सवार गंभीर रूप से ज़ख़्मी होकर इलाज के अस्पताल में भर्ती है | मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह दोस्त की शादी की सालगिरह की पार्टी मनाने के लिए पांच दोस्त मोटरसाइकल से पडघा-पाच्छापुर सड़क पर स्थित तुलसी गाँव के मिश्रा फार्म हाउस पर आए थे | सूत्रों के अनुसार पार्टी खत्म होने के बाद पाँचों मित्र अपने अपने दो पहिया वाहन से अल सुबह के समय घर वापस आ रहे थे | उसी समय एक मोटरसाइकल पर सवार तीन दोस्त का बैलेंस बिगड़ने के कारण मोटरसाइकल सहित पास के नाले में गिर पड़े | इस दुर्घटना में घायल काजूवाड़ी निवासी सूरज देखणे (36) को मेट्रो हॉस्पिटल ठाणे तथा संतोष बेहरे (24) को के.ई.एन. हॉस्पिटल मुंबई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था | जहां उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गयी तथा मोटरसाइकल पर सवार तीसरे दोस्त अभिषेक कांगड़े (18) गंभीर रूप से ज़ख़्मी होने के कारण उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है | पडघा पुलिस ने इस दुर्घटना का मामला दर्ज किया है जिसकी जांच एपीआई विजय सुर्वे कर रहे हैं |
Post a Comment
Blogger Facebook