मीरजापुर। (संतोष गिरी/आशीष तिवारी) भारतीय जनता पार्टी नगर विधान सभा प्रत्याशी पं. रत्नाकर मिश्र के नामांकन के दौरान भारी संख्या में समर्थको का जन सैलाब उमड़ पड़ा। आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन के तहत श्री मिश्र निर्धारित संख्या में समर्थको व कार्यकर्ताओं संग बुधवार को नगर के लालडिग्गी स्थित भाजपा के आदर्श पं. दीनदयाल पार्क पहुंच उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नामांकन हेतु कलेक्ट्रेट के लिए कूच किये। रास्ते में निर्धारित संख्या से अधिक रास्ते मंे जो भी मिला वह कलेक्ट्रेट तक जा पहुंचा। नगर के गणेशगंज, मुकेरी बाजार, गुड़हट्टी, धुंधीकटरा, घंटाघर, वासलीगंज, साईं मंदिर, रामबाग के पास श्री मिश्र को समर्थको व उत्साहित नगर के गणमान्य नागरिको ने फूल व मालाओं से लवरेज कर दिया। नामांकन जुलूस के दौरान पूर्व मंत्री डा. सरजीत सिंह डंग, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मनोज श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, नगर अध्यक्ष श्यामसुन्दर केशरी, भाजपा जिलाध्यक्ष बालेन्दु मणि त्रिपाठी, नितिन विश्वकर्मा, बृजभूषण सिंह, जय सिंह, दिलीप, विश्वनाथ अग्रवाल, वंशीधर अग्रवाल, राकेश शुक्ला, इन्द्रकुमार सिंह, विष्णु मालिनी, अमित सिंह, शैलेन्द्र अग्रहरी, श्याम सिंह, प्रमोद सिंह, रामचन्द्र गुप्ता, सुशील सिंह, गौरव उमर, रविशंकर साहू, मणिशंकर मिश्र समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
खुली जीप पर सवार हो सभास्थल पर पहुंची सुचिश्मिता
मीरजापुर। ) विधान सभा चुनाव हेतु बुधवार को हुए नामांकन बाद भाजपा की मझवां विधान सभा प्रत्याशी सुचिश्मिता मौर्य सबसे पहले अपने फतहां स्थित केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पहंुंची जहां पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वे खुली जीप पर सवार हो नगर के सिटी क्लब मैदान में आयोजित पार्टी की ओर से आयोजित जन सभा में पहुंची। इस दौरान जगह-जगह उनके समर्थको ने उन्हे फूल व मालाओं से लाद दिया।
खुली जीप पर सवार हो सभास्थल पर पहुंची सुचिश्मिता
मीरजापुर। ) विधान सभा चुनाव हेतु बुधवार को हुए नामांकन बाद भाजपा की मझवां विधान सभा प्रत्याशी सुचिश्मिता मौर्य सबसे पहले अपने फतहां स्थित केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पहंुंची जहां पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वे खुली जीप पर सवार हो नगर के सिटी क्लब मैदान में आयोजित पार्टी की ओर से आयोजित जन सभा में पहुंची। इस दौरान जगह-जगह उनके समर्थको ने उन्हे फूल व मालाओं से लाद दिया।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook