Ads (728x90)

जिले में ऐसे करीब 650 बूथ संवेदनशील
आगरा ( अजहर उमरी ) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग सुरक्षा व्यवस्था पर खासा जोर दे रहा है। ज़िला आगरा में ११ फरवरी को मतदान है , इस दिन मतदान केंद्रों और बूथों पर पर्याप्त फोर्स के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे बल्कि मतदान के दौरान वोटर मोबाइल फोन भी नहीं ले जा सकेंगे। कैमरा, सिगरेट जैसी चीजें भी प्रतिबंधित रहेंगीं। इसके अलावा बूथ के आस-पास गंदगी करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।11 फरवरी को मतदान के दौरान पुलिस और प्रशासन का जोर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने पर है। इसके अलावा दूसरे तरीकों से भी केंद्रों को सुरक्षित बनाया जा रहा है। इसमें बूथ के आस-पास या भीतर गंदगी फैलाना भी भारी पड़ सकता है। इसके अलावा बूथ के भीतर मोबाइल व सिगरेट नहीं ले जा सकेंगे। बूथ की भीतर से फोटोग्राफी पर रोक लगा दी गई है। अगर कोई वोटर चोरी से ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदान में बाधा पहुंचाना या फिर पीठासीन अधिकारी के कार्य में दखल देना, नियम का उल्लंघन है। ऐसे में वोटर को जेल भी हो सकती है। इसके लिए वोटरों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें समझाया जा रहा है कि बूथ के बाहर कूड़ा फेंकना व थूकना अपराध की श्रेणी में आता है। इस पर कार्रवाई हो सकती है। वहीं दूसरी ओर संवेदनशील मतदान केंद्रों और बूथों पर नजर रखने के लिए सी सी टी वी के साथ ही प्रशासन और पुलिस ने अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर ली हैं। मालूमात के मुताबिक जिले में ऐसे करीब 650 बूथ हैं, जो पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बन सकते हैं।

Post a Comment

Blogger