मीरजापुर। (आशीष कुमार तिवारी)पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये गये अभियान के दौरान जिगना पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र से अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष नन्हेराम सरोज बुधवार को गश्त पर थे कि ग्राम गंगौली में ननकउ सोनकर पुत्र लालता निवासी दुगौली, बतखारी पुत्र मुनीब सोनकर निवासी उपरोक्त हाथ में गैलन ले कहीं जा रहे थे अचानक पुलिस को देख वे सकपका से गये। पुलिस ने जब गैलन की जांच पड़ताल की तो उसमें बीस-बीस लीटर अवैध शराब पाये गये। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को सम्बन्धित धाराओं मे चालान करते हुए जेल भेज दिया।
Post a Comment
Blogger Facebook