Ads (728x90)

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाने का दिया निर्देश

मीरजापुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कंचन वर्मा व पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने संयुक्तरूप से शुक्रवार को आगामी विधान सभा चुनाव 2017 के मद्देनजर नामांकन स्थलो की सुरक्षा व्यवस्था हेतु हुुई तैयारियों का जायजा लिया गया। डीएम ने नामांकन को लेकर विशेष सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया। अधिकारी द्वय ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन स्थल का जायजा लेते हुए वहां हुई तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी लगवाये जाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि अंदर घूसने वालो का सघन तलाशी ली जाय प्रत्येक दशा में कोई अवैध सामग्री नामांकन स्थल तक नहीं जाने पाये। सुरक्षा व्यवस्था के बारे मंे एसपी ने कहा कि नामांकन स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहेंगे। कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल के निरीक्षण के बाद अधिकारियों का दल बथुआ स्थित पालिटेक्निक कालेज परिसर मंे बनाये जाने वाले स्ट्रांगरुम पहुंच वहां हुई तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा के दृष्टि से प्रमुख स्थानों पर सीसी कैमरा लगवाये जाने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि स्ट्रांगरुम के आसपास सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की जाय।

Post a Comment

Blogger