Ads (728x90)

 पुलिस गंगा के किनारे मलती रही हाथ
मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी) विंध्याचल थाना क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सड़को पर जहां अवैध पटिया, बोल्डर से लदे वाहन फर्राटे भर रहे हैं वहीं पड़ोसी जनपद की ओर से अवैध रुप से गिट्टी लदे वाहन सड़को पर फर्राटे भर रहे हैं। हद तो तब हो गयी जब नदिनी घाट पर अवैध बालू का खनन कर नाव के सहारे गैर जनपद के लिए ढोया जा रहा था। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ क्यूआरटी के निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह नदिनी पहुंचे बताया जाता है कि जैसे ही पुलिस फोर्स की भनक लगी अवैध खननकर्ता बालू लदे नाव को गहरे पानी के रास्ते उस पार निकल गये। यह देख भारी संख्या में  खड़ी पुलिस फोर्स हाथ मलती रह गयी। नाव दूसरे जनपद में पहंच जाने के बाद खड़ी  फोर्स बैरंग वापस लौट पड़ी। यह नजारा देख लोगों के मुख से बरबस यही निकल रहा था कि यहां का यह हाल कोई नया नहीं।  पुलिस पहंुचने से पहले ही अवैध खननकर्ताओं को सूचनाएं मिल जाती हैं।

Post a Comment

Blogger