-किसी के दबाव में न आकर करे निष्पक्ष मतदानः जिलाधिकारी
-मतदान के बारे में दी गई विस्तार से जानकारी
मीरजापुर। (आशीष तिवारी) शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए राजकीय इंटर कालेज में पीठासीन अधिकारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिलाकर मतदान के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी गई। इस अवसर पर आयुक्त विंध्याचल मंडल रंजन कुमार ने मतदान कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान कर्मी आयोग के द्वारा प्राप्त बुकलेट को भलीभांति पढ़कर उसी के दिशा निर्देशननुसार मतदान सम्पन्न कराये। उन्होंने कहा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराना सभी मतदान कर्मियों की अहम जिम्मेदारी है। आयुक्त ने एबीएम मशीन के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए ताकि बूथ पर पहुंचने पर जानकारी के अभाव में किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कर्मी निडर होकर आयोक के दिशा निर्देशन में काम करे। कहा किसी के दबाव में न आये तभी निष्पक्ष मतदान सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि बूथों पर आने मतदाताओं के साथ मधुर व्यवहार रखे । जिलाधिकारी ने कहा कहीं भी गड़बड़ी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि 7 मार्च को सभी टोली प्रातः 7 बजे महत्वपूर्ण सामाग्री बथुआ स्थित आईटीआई कालेज से प्राप्त कर अपने गंत्वय स्थल के लिए रवाना होगें। प्रशिक्षण के दौरान उपनिदेशक कृषि ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से किसी भी दशा में प्रारंभ कर दिया जाए। जो सायं पांच बजे तक अनवरत चलेगा। उन्होंने बताया कि एक प्रत्याशी के लिए दो अभिकर्ता बनाया जायेगा परन्तु एक समय में मतदान स्थल पर एक प्रत्याशी का केवल एक मतदान अभिकर्ता रहेगा। कन्ब्रल यूनिट को सील करने में परियुक्त पेपर सील, स्पेशल टैग तथा स्टीप सी का नंबर पीठासीन अधिकारी के डायरी में अंकित करना है। मतदान अभिकर्ताओं को तीनों प्रकार के सीलों के नंबर करा देना है। उन्होंने बताय कि मतदान प्रारंभ होने से पहले उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं को मशीन चलाकर तथा नकली मतदान कराकर उसका परिणाम दिखलाकर संतुष्ट कराना होगा। माकपोल समाप्ति के बाद सीआरसी के द्वारा सीयू को क्लीयर करने के उपरांत सीयू के टोटल बटन को दबाकर उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं को कुल पड़े मत शून्य है दिखाकर वास्तविक मतदान हेतु कन्ट्रोल यूनिट को ग्रीन पेपर पर सील एबीसीडी सील स्पेशल टैग से रिर्जब सेक्शन को सील कर क्लोज बटन के उपर काले नंबर का फलैग लगा दे। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के अलावा अन्य ने भी जानकारी दी।
-मतदान के बारे में दी गई विस्तार से जानकारी
मीरजापुर। (आशीष तिवारी) शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए राजकीय इंटर कालेज में पीठासीन अधिकारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिलाकर मतदान के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी गई। इस अवसर पर आयुक्त विंध्याचल मंडल रंजन कुमार ने मतदान कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान कर्मी आयोग के द्वारा प्राप्त बुकलेट को भलीभांति पढ़कर उसी के दिशा निर्देशननुसार मतदान सम्पन्न कराये। उन्होंने कहा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराना सभी मतदान कर्मियों की अहम जिम्मेदारी है। आयुक्त ने एबीएम मशीन के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए ताकि बूथ पर पहुंचने पर जानकारी के अभाव में किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कर्मी निडर होकर आयोक के दिशा निर्देशन में काम करे। कहा किसी के दबाव में न आये तभी निष्पक्ष मतदान सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि बूथों पर आने मतदाताओं के साथ मधुर व्यवहार रखे । जिलाधिकारी ने कहा कहीं भी गड़बड़ी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि 7 मार्च को सभी टोली प्रातः 7 बजे महत्वपूर्ण सामाग्री बथुआ स्थित आईटीआई कालेज से प्राप्त कर अपने गंत्वय स्थल के लिए रवाना होगें। प्रशिक्षण के दौरान उपनिदेशक कृषि ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से किसी भी दशा में प्रारंभ कर दिया जाए। जो सायं पांच बजे तक अनवरत चलेगा। उन्होंने बताया कि एक प्रत्याशी के लिए दो अभिकर्ता बनाया जायेगा परन्तु एक समय में मतदान स्थल पर एक प्रत्याशी का केवल एक मतदान अभिकर्ता रहेगा। कन्ब्रल यूनिट को सील करने में परियुक्त पेपर सील, स्पेशल टैग तथा स्टीप सी का नंबर पीठासीन अधिकारी के डायरी में अंकित करना है। मतदान अभिकर्ताओं को तीनों प्रकार के सीलों के नंबर करा देना है। उन्होंने बताय कि मतदान प्रारंभ होने से पहले उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं को मशीन चलाकर तथा नकली मतदान कराकर उसका परिणाम दिखलाकर संतुष्ट कराना होगा। माकपोल समाप्ति के बाद सीआरसी के द्वारा सीयू को क्लीयर करने के उपरांत सीयू के टोटल बटन को दबाकर उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं को कुल पड़े मत शून्य है दिखाकर वास्तविक मतदान हेतु कन्ट्रोल यूनिट को ग्रीन पेपर पर सील एबीसीडी सील स्पेशल टैग से रिर्जब सेक्शन को सील कर क्लोज बटन के उपर काले नंबर का फलैग लगा दे। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के अलावा अन्य ने भी जानकारी दी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हिंदी न्यूज़ से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे!
Facebook - https://www.facebook.com/hindustankiaawaznews
Twitter - https://twitter.com/hkanewslive
Post a Comment
Blogger Facebook