Ads (728x90)

मुंबई - घाटकोपर पश्चिम के वॉर्ड क्रमांक १३० में पानी, रस्ते, कचरो की बडी समस्या है. नागरिको को बेहतर सुविधा मिले उसके लिए मैं प्रयास करुगी यह राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की उम्मीदवार पुनम सचिन गुप्ता ने कहा.
घाटकोपर के १३० वॉर्ड से पूनम गुप्ता यह मुंबई महानगरपालिका का चुनाव लड़ रही है. इस बारे में उन्होंने बताया कि विभाग में ४० प्रतिशत झोपडपट्टी है. इन झोपडपट्टी में गटर की खराब व्यवस्था है, घर के बाहर होने वाले नल से नागरिको को पानी भरना पडता है, विभाग में अस्पताल न होने से नागरिको घाटकोपर पूर्व स्थित राजावाडी अस्पताल में भागना पडता है. सड़क पर की ट्रॅफिक, दत्तक वस्ती योजना द्वारा सफाई नही होने से नागरिको बहुत परेशान है. छोटा भीम नगर विभाग में शौचालय में लाईट की सुविधा नही होने से रात के समय महिला , छोटे बच्चो, वयोवृद्ध लोगो को असुविधा हो रही है यह पुनम गुप्ता ने कहा.
यह सभी सर्व समस्याए सुलझाने के लिए परिवर्तना की जरूरत है. इसके पहले के जनप्रतिनिधींनी ने नागरिको को बेहतर सुविधा दिलवाने के दुर्लक्ष किया है, इसके चलते नागरिक परेशान है. नागरिको ने मुझे मौका दिया तो घर -घर में शौचालय बनवाऊँगी , गंगावाडी, किरोल में गटर बनवाकर दूगी, बरसात में पानी का निकास नही होने से विभाग पानी जमा होता है इसके लिए योजना बनाई जाएगी. रास्ते पर फेरीवालो से नागरिको को असुविधा हो रही है इसलिए फेरीवालो का पुनर्वसन मार्केट बनाकर किया जायेगा, इससे फेरीवालो के रोजी रोटी पर असर नही पड़ेगा और नागरिको को भी बेहतर सुविधा मिलेगी. इस विभाग में सामाजिक काम करते हुवे हमारे प्रयास से विद्याविहार में चंद्रमणी बुध्दविहार का नूतनीकरण किया गया है. नागरिको के लिए पेड़ छटनी करवाकर दिया गया है. झोपडपट्टी का विकास करते समय किसी पर भी अन्याय नही होगा यह पुनम गुप्ता ने कहा
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हिंदी न्यूज़ से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे!
Facebook - https://www.facebook.com/hindustankiaawaznews
Twitter - https://twitter.com/hkanewslive

Post a Comment

Blogger