Ads (728x90)

प्रतापगढ़। (प्रमोदश्रीवास्तव)जनपद में आसन्न विधान सभा चुनाव पर भारत निर्वाचन आयोग की सीधी नजर है, यहां शान्तिपूर्ण एवं शतप्रतिशत मतदान हेतु प्रशासन को मीडिया के सहयोग की अत्यधिक जरूरत है। मीडिया के सहयोग से ही जनपद मतदान प्रतिशत बढ़ाकर देश के सामने एक रिकार्ड स्थापित करेगा। उक्त उदगार जिला सूचना अधिकारी जेएन यादव ने शनिवार को उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन शाखा प्रतापगढ़ के तत्वावधान में अनिल विद्यार्थी के आमंत्रण पर आयोजित मासिक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि प्रतापगढ़ की प्रतिभा हमेशा आगे रही है, उन्होंने पेड न्यूज के बारे में सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी तथा सदस्यों को बताया कि विज्ञापन प्रकाशन के पूर्व एमसीएमसी सेल से प्रमाणित करवाना अनिवार्य होगा।

इस अवसर पर साहित्यकार एवं पत्रकार श्याम शंकर शुक्ल श्याम जी ने कहा कि लोकतंत्र में शतप्रतिशत मताधिकार का प्रयोग हो, पास-पड़ोस में मतदान के प्रति प्रेरित करें। आनंद मोहन ओझा ने कहा कि कलम की धार को कुंद होने से बचाना है, पेड न्यूज लोकतंत्र के खतरा है। अजय पाण्डेय ने कहा कि दल विशेष से ऊपर उठकर पूरा सहयोग करेंगे हर विद्यालय में नव युवा मतदाता को जागरूक कर रहे है। रामनेवाज पाल ने कहा देश निर्माण के लिए हमारा योगदान आवश्यक है यदि देश में निष्पक्ष मतदान व निष्पक्ष परीक्षा हो जाय तो देश को प्रगति से कोई भी रोक नहीं सकता। प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य हरीश सैनी ने कहा मतदाता सूची संसोधन प्रक्रिया चल रही है, जिसमें हम पत्रकारों की अहम भूमिका है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय मंत्री संतोष भगवन ने कहा मतदान एवं मतदाता जागरूकता हेतु प्रशासन का भरपूर सहयेाग उपजा द्वारा किया जायेगा । उपजा के सभी सदस्यों ने एक जुट होकर मतदान में भरपूर सहयोग हेतु संकल्प लिया। इस अवसर पर संतोष पाण्डेय, राजेश शुक्ल, शेष नारायण दूबे, रामदेव भारती, अखिल नारायण सिंह, अनिल सिंह शलभ, सम्पूर्णा नंद मिश्र, बृजेन्द्र सिंह बब्लू, शिव कुमार राय, गिरीश ओझा, पवन भगवन, विवेक कुमार पाण्डेय, दोस्त मोहम्मद, ताज मोहम्मद, आदित्य मिश्र, अनुज कुमार सिंह, करतार मिश्र, चन्द्र कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार पाण्डेय, हरिश्चन्द्र सरोज, आशीष कुमार पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय, हरिनाथ मिश्र, सुधीर कुमार पाण्डेय, उमेश चन्द्र पाण्डेय, गिरजा रमण मिश्र, श्री प्रकाश शुक्ल, जैनेन्द्र कुमार मिश्र, मधुकर शर्मा, विनय शर्मा, धीरेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद ओझा, आशीष तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अमित शुक्ला ने किया।

Post a Comment

Blogger