Ads (728x90)

कासगंज ( दानिश उमरी ) जिलाधिकारी के0विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा। प्रातः 8ः30 बजे कलेक्ट्रेट तथा सभी सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण होगा, संविधान में उल्लिखित संकल्प दोहराया जायेगा तथा राष्ट्रगान होगा।

प्रातः 9ः30 बजे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण व परेड की सलामी होगी। समस्त शिक्षण संस्थाओं में देशभक्ति प्रेरक कार्यक्रमां का आयोजन होगा। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के सामूहिक गान के पश्चात छात्र छात्राओं को राष्ट्र की स्वतंत्रता का संक्षिप्त इतिहास बताया जायेगा।




अधिशाषी अधिकारी अपने नगरीय क्षेत्रों में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं सफाई कराकर माल्यार्पण करायें। राजकीय भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं को रात्रि में यथासंभव प्रकाशमान कराया जाये। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक सफाई व्यवस्था करायें। गणतंत्र दिवस पर जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सैलई रोड पर 5 कि0मी0 दौड़ का आयोजन कराया जायेगा।

Post a Comment

Blogger