Ads (728x90)

आटों चालक की लापरवाही से ट्रक में घुसी आटो, किशोरी घायल

मीरजापुर। (सन्तोष देव गिरि) नगर में बेताहासा दौड़े रहे आटो चालक सवारियों के लिए काल बन रहे है। मजे कि बात है कि इनमें से अधिकांश चालक जो नशे में धुत्त होकर आटो दौड़ा रहे है जिनकी ओर न तो पुलिस का ध्यान जा रहा है और ना ही इन पर कोई रोकटोक लग पा रहा है। परिणाम स्वरूप आये दिन आटो चालकों की लापरवाही से दुर्घटनाएं हो रही है। रविवार को सुबह तो एक भीषण हादसा होते-होते बचा अन्यथा कईयों की जान चली जाती। बताया जाता है कि रविवार की सुबह जिगना निवासी संतारा देवी पत्नी उदयराज अपनी बेटी और बेटे के साथ आटों में सवार होकर देहात कोतवाली क्षेत्र के जिवली जाने के लिए निकली थी। आटों में उसके अलावा कुछ और भी यात्री सवार थे। आटों चालक जैसे ही भरूहना के पास पहुंचा था कि एक ट्रक बैक हो रहा था उसके खलासी ने आटों चालक को साइड से निकलने को कहां लेकिन आटों चालक ट्रक खलासी के इशारे को नजअंदाज करते हुए आगे बढ़ गया परिणाम स्वरूप आटों ट्रक के पीछले हिस्से में घुस गया। संयोग अच्छा रहा कि ट्रक खलासी के शोर मचाने पर चालक के ट्रक को रोक दिया अन्यथा हादसा होना ने इंकार नहीं किया जा सकता था। इस दौरान आटों में सवार निशा 16 जो साइड में बैठी हुई थी वह घायल हो गई। जिसे चालक जिला अस्पताल गेट पर छोड़ कर भाग निकला। आटों में सवार यात्रियों का कहना रहा कि आटों चालक नशे में धुत्त लग रहा था।

Post a Comment

Blogger