Ads (728x90)



नालासोपारा : (आर आर सिह) हर साल की तरह इस साल भी 29 जनवरी को विरार स्थित याजु पार्क के
बगल में क्लब 1 में नालासोपारा मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मल्हार 2017,का कायक्रम किया गया इस कार्यक्रम में नालासोपारा के सभी डॉक्टरों ने अपने परिवार के साथ उक्त कार्यक्रम में भाग लिया । कई डॉक्टर ने अपने पत्नी के साथ डांस किया ।वही डॉ रोहित दंडवते व कई अन्य डॉक्टरों ने गाने गाकर वहाँ पर मौजूद सभी को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया । जबकि डॉ लोगो के बच्चे भी ग्रुप डांस करके वहा पर मौजूद सभी लोगो को मुग्ध कर लिया। इसी कार्यक्रम के दोरान"कोड ब्लू बॉक्स",,और सौव्हेनिअर को भी प्रकाशित किया गया
नालासोपारा मेडिकल असोसिएशन के डॉ रोहित दंडवते (अध्यक्ष ), डॉ सुनील बिऱ्हाडे जॉईंट सेक्रेटरी ), डॉ चारुदत्त पाटील, डॉ सचिन भिरुड, डॉ अमोल चौधरी,
डॉ निलेश वानखेडे, डॉ राठोड भरत ,डॉ योगिता कुंभार ,डॉ प्राजक्ता सनेक ,डॉ संगीत डोंगरे डॉ प्राजक्ता समेल, डॉ निजाई इत्यादि डॉक्टरों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया ।

Post a Comment

Blogger