Ads (728x90)

चुनावी चकल्लस मे मशगूल हुआ जनमानस

प्रतापगढ (प्रमोद श्रीवास्तव)जिले की रानीगंज विधानसभा मे इस समय चुनावी बुखार का पारा चढता हुआ नजर आ रहा है। सभी दलो के नेता और कार्यकर्ता लोगो को लुभाने मे जुटे हुए नजर आ रहे है। जहां भी देखिए वही सियासी चकल्लस की चर्चा हो रही है। ग्रामीण इलाको के छोटे–छोटे बाजारो मे सभी लोग चुनाव मे हार–जीत का आकडा निकालने मे व्यस्त नजर आ रहे है। कोई किसी की जीत पक्की बता रहा है तो दूसरा कोई वहां पहुच कर उनके सभी आकडो को फेल करते हुए उनके अरमानो पर पानी फेर देता है तब तक तीसरा व्यक्ति पहुंच कर उनके सभी आकडो के गुणा–गणित को ताश के पत्तो की तरह बिखेर कर नया फार्मूला फिट कर रहा है। चुनाव गर्म बयार का असर हर जगह है।
रानीगंज विधानसभा में अगर देखा जाय तो यहाँ पर मुख्य रूप से रूप मे लडाई समाजवादी पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। इन तीनो पार्टी के प्रत्याशियो ने भी लोगो के बीच मे जाकर अपनी अपनी बात अपने तरीके से बाखूबी रख रहे है। जहां शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और मंत्री प्रो•शिवाकांत ओझा जी शिवगढ़ ब्लॉक में जनसंपर्क में लगे रहे वही अन्य प्रत्याशी और कार्यकर्त्ता भी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो से मेलजोल बढा रहे है। कई लोगो का मानना है कि रानीगंज मे जातीय समीकरण ही जीत–हार का फैसला करने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है ऐसे मे देखना यह होगा कि कहां तक लोगो के बीच मे पहुंच कर प्रत्याशी अपने दावे को वोट मे तब्दील कर सकते है।पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ल के चुनाव मैदान में आने से सभी प्रत्यासी एक एक वोट पर सेंध लगाये है और अपना अपना समीकरण बना रहे है।।

Post a Comment

Blogger