भिवंडी (एम हुसेन) ठेकेदारों ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर कोने - अघई राज्यमार्ग क्र.38 के रास्ते का जैसातैसा निर्माण कार्य कर करोड़ों रुपये के बोगस बिलं निकाल कर भ्रष्टाचार करने वाली मे.जिजाऊ कंस्ट्रक्शन बांधकाम कंपनी के विरुद्ध शासन एसआयटी द्वारा जांच कराए इस प्रकार की मांग राज्य विधानसभा के विरोधी पक्षनेता राधाकृष्ण विखे - पाटिल ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग मंत्री चंद्रकांत पाटिल व सा.बां. विभाग के प्रधान सचिव अशिषकुमार सिंह से के है.मुंबई नाशिक महामार्ग को जोड़ने के लिए शहापूर वाडा इस रास्ते का ठेका मे.जिजाऊ कंस्ट्रक्शन बांधकाम कंपनी के मालिक निलेश सांबरे ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर पूर्व सन 2015 - 16 के आर्थिक वर्ष कोने - शहापूर रास्ते का बांधकाम 19 करोड़ रुपये लिये थे .परंतु इस रास्ते पर पानी निकासी हेतु गटर बांधकाम ,वृक्षों का पुनर्रोपण ,रास्ते पर डां ब्रैडी का डबल लेअऱ काम करना था परंतु एक ही लेअऱ कर पूरा बिल निकाल लिया है .इसी प्रकार का काम कोंढले - कुडूस रास्ते पर भी किया है . इस रास्ते की निविदा 3 करोड़ 80 लाख रुपये का है . परंतु निकृष्ट बांधकाम कर पैसे हडप कर लिया है .इस भ्रष्ट कार्यभार में सार्वजनिक बांधकाम मंडल ठाणे के अधीक्षक अभियंता नाना पवार जबाबदार हैं। उक्त भ्रष्ट अधिकारियों सहित मे.जिजाऊ कंस्ट्रक्शन बांधकाम कंपनी के मालिक निलेश सांबरे की एसआयटी द्वारा जांच कर दोषियों के विरुद्ध फौजदारी कार्रवाई करने की मांग विरोधी पक्षनेता राधाकृष्ण विखे - पाटिल ने की है . इस भ्रष्ट काम की शासन से जांच कराने की मांग इससे पूर्व भिवंडी के विधायक महेश चौघुले ,विधायक रुपेश म्हात्रे ने बांधकाम मंत्री से की है।
Post a Comment
Blogger Facebook