उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी व तहसीलदार ठाकुर प्रसाद ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली की सुरक्षा के मद्देनजर सी ओ लालगंज वी आर प्रेमी,कोतवाल बी पी तिवारी मय पुलिस बल मुस्तैद दिखे।
लालगंज प्राथमिक विद्यालय से रवाना रैली कस्बे के रोड़बेज बस स्टॉप तक गयी। बैंड बाजे के साथ बच्चे हाँथ में नारा लिखी पट्टिया लिए हुए थे।शिक्षकों द्वारा मतदाताओ को वोट के प्रति जागरूक होने से सम्बंधित नारे लगाए जा रहे थे।
प्रा0शि0 संघ के अध्यक्ष नवीन शुक्ल,मंत्री संतोष मिश्र,शिक्षक नेता प्रभाकर दुबे,एन पी आर सी राजेश वर्मा,गिरजानंद ,ओमप्रकाश,अरुण शुक्ल,लालप्रताप सिंह,ABRC सुभाष चंद्र पाण्डेय,जयप्रकाश पाण्डेय,आशुतोष मिश्रा सहित संजय गुप्ता,संजय सिंह,रामकिशुन,अरुण पाण्डेय ,सूंदर लाल आदि ने रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
तहसील प्रशासन की ओर से राम चंद्र तिवारी व प्राथमिक विद्यालय लालगंज के प्रधानाध्यापक विमल कुमार पटेल ,पंकज मिश्रा ने रैली को सफल बनाने में अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया।
रैली का समापन प्राथमिक विद्यालय लालगंज में राष्ट्रगान के साथ किया गया।
Post a Comment
Blogger Facebook