Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोदश्रीवास्तव) आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सिमराडीह गांव निवासी पूर्व प्रधान लाल साहब यादव उम्र लगभग 33 वर्ष सूत भगवान दीन यादव को दो बाइक सवार बदमाशों ने आसपुर देवसरा बाजार के उनके मेडिकल स्टोर की दुकान पर आज शाम लगभग 7:00 बजे गोली मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए गोली मारने की सूचना जब परिजनों को हुई तो वह भागते हुए उनकी दुकान पर आए तब तक पास पड़ोस के दुकानदारों ने एंबुलेंस द्वारा उनको सीएचसी patti भिजवाया जहां डॉक्टरों ने गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया पूर्व प्रधान लाल साहब के ऊपर लगभग 1 माह पूर्व और भी हमला हो चुका था लेकिन वह बाल बाल बच गए उसको को हमलावर हमलावर बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे और मौके की talaash कर रहे थे आजबी अपराधी मौका देख कर अपनी दुकान पर बैठे पूर्व प्रधान के ऊपर हमला कर दिया जिससे पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गये चार हमलावर उनकी दुकान पर दवा लेने के बहाने आए एक ने पहले उनसे दवा मांगी और जब वह दवा देने लगे तो उनके ऊपर हमला कर दिया और उनके ऊपर दो फायर किया जिससे उनके सीने में एक गोली लगी जिससे वह अपनी दुकान के अंदर ही गिर पड़े और दुकान के अंदर गिरते ही जब तक पास-पड़ोस के दुकानदार दौड़े तब तक दो बाइक सवार हमलावर भाग निकले इस बावत जब so.देवसरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सुनने में आया है कि गोली मारी गई है लेकिन हमें इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है और अगर घटना सही है तो तहरीर देने पर मुकदमा पंजीकृत कर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Blogger