रीहैबलिटेशन कैम्प में रहने वाले राहिवासियों को उसी जगह पर पुनर्वसन घर देने और कैंप के अनधिकृत लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर देने के संदर्भ में गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश महेता के अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की उपसमिती बनाने का निर्णय आज के मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
इस उपसमिति में मंत्री विनोद तावडे व दिवाकर रावते के साथ साथ राज्यमंत्री रविंद्र वायकर, श्रीमती विद्या ठाकूर और रविंद्र चव्हाण शामिल है। इसके साथ कोऑर्डिनेटर गृहनिर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव काम देखेंगे, झोपडपट्टी पुनर्वसन योजना के (एसआरए) घर खरीद विक्री के लिए न्यायालय के आदेश विधानसभा में दिए हुए आश्वासनानुसार शासन स्तर पर ये समिति नीति तय करेगी।
इस उपसमिति में मंत्री विनोद तावडे व दिवाकर रावते के साथ साथ राज्यमंत्री रविंद्र वायकर, श्रीमती विद्या ठाकूर और रविंद्र चव्हाण शामिल है। इसके साथ कोऑर्डिनेटर गृहनिर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव काम देखेंगे, झोपडपट्टी पुनर्वसन योजना के (एसआरए) घर खरीद विक्री के लिए न्यायालय के आदेश विधानसभा में दिए हुए आश्वासनानुसार शासन स्तर पर ये समिति नीति तय करेगी।
Post a Comment
Blogger Facebook