Ads (728x90)

भिवंडी( एम हुसेन )केंद्र सरकार द्वारा किये गये नोटबंदी के पचास दिन पूरे होने पर देशभर में सभी राज्यों में चौराहे पर चर्चा (विरोध प्रदर्शन) का आयोजन आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया है।इसी के उपलक्ष्य में आम आदमी पार्टी द्वारा भिवंडी के धामनकर नाका, प्रांत कार्यालय तथा भिवंडी मनपा मुख्यालय के सामने सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर इनका नारा था प्रधानमंत्री हटाओ देश बचाओ, वहीं प्रदर्शन कारियो ने मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नोटबंदी के पचास दिन पूरे होने के बाद देश की जनता जिस चौराहे पर बुलायेगी, जो सजा देगी मैं वह सजा पाने का हकदार हूं। हम इन्हें इस चौराहे पर आमंत्रित कर चौराहे पर चर्चा के लिए आमंत्रित कर चुके हैं जहां आम लोग इस नोटबंदी को लेकर अपनी तकलीफ उन्हें सुनायेगी। नोटबंदी के कारण लाखों लोगों की नौकरियों चली गई तथा बहुत बडी आबादी भुखमरी के कगार पर पहुंच गई है। सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, मरीजों का उपचार नहीं हो पाया है। उक्त निर्णय से न काला धन वापस आया और न ही फर्जी करेंसी ही पकडी गई, नोटबंदी के इस घोटाले के लिए जनता मिलकर मोदीजी को सजा सुनायेगी और भाजपा सरकार से मांग करती है कि इस नोटबंदी पर पूरे देश के सामने श्वेतपत्र जारी करें। उक्त विरोध प्रदर्शन में इन्होंने मांग की है कि मोदीजी ने प्रधानमंत्री पद पर रहने का हक खोदिया है इन्हें अब जनता के द्वारा बर्खास्तगी के बाद तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। उक्त अवसर पर वृती बक्शी, नूरुलइकबाल अंसारी, गुफरान शेख, शौकत अली, मुस्तकीम सिद्दीकी, समीर अंसारी, आलम अंसारी, नन्हे भाई अंसारी, आशिक अंसारी, अनुपम सिंह, छत्रधारी यादव इपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger