Ads (728x90)

प्रतापगढ । (प्रमोद श्रीवास्तव)जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 आदर्श सिंह ने राजनैतिक दलो के पदाधिकारियो से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के प्राविधानो का अनुपालन सुनिश्चित किये
जाने का अनुरोध किया है और कहा है कि आयोग आचार संहिता के अनुपालन के प्रति बहुत ही सख्त है और आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन पर निर्दिष्ट प्राविधानो के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी शनिवार को अपने कैम्प कार्यालय में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्राविधानों की बिन्दुवार जानकारी दी जिसके तहत चुनाव व्यय रजिस्टर तैयार करना, प्रचार हेतु गाड़ियो के लिये आर0ओ0 से अनुमति प्राप्त करना, 4x8 फिट आकार का चुनाव कार्यालय पर बैनर की अनुमति, रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित किये जाने सम्बन्धी आदेश के प्राविधान सम्मिलित है। जिलाधिकारी ने बैठक में बताया की प्रत्याशी को 28 लाख रू0 खर्च करने की व्यय सीमा आयोग द्वारा निर्धारित है तथा 20 हजार रू0 कम तक के खर्चे भी नकद भुगतान किये जा सकते है, इससे ऊपर के खर्चे यानि 20 हजार रू0 के खर्चो का भुगतान चेक द्वारा किया जा सकेगा। प्रत्याशी को व्यय रजिस्टर प्रेक्षक या उनके द्वारा निर्दिष्ट अधिकारी को पूरे चुनाव के दौरान 03 बार दिखाना होगा। जहां तक पार्टियो द्वारा स्टार प्रचारक पर खर्च का प्रश्न है नामांकन से पूर्व यह खर्च पार्टी खाते में जोड़ा जायेगा जबकि नामांकन के बाद स्टार प्रचार का खर्च प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जायेगा। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को स्पष्ट रूप से बताया कि किसी निजी सम्पत्ति पर बैनर या पोस्टर लगाने से पूर्व उस सम्पत्ति के मालिक से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि पेड न्यूज पर निर्वाचन आयोग का रूख बड़ा स्पष्ट है और इस पर कड़ी नजर आयोग रखेगा। जिला स्तर पर एम0सी0एम0सी0 सेल (मीडिया मॉनीटरिंग एण्ड सर्टिफिकेशन कमेटी) का गठन हो गया है जो निरन्तर पेड न्यूज पर निगरानी करेगा और यदि पेड न्यूज कन्फर्म होगी तो निश्चित रूप से आयोग के निर्देशानुसार सुसंगत धाराओ में कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी द्वारा या पॉलीटिकल पार्टी द्वारा प्रिन्ट या इलेक्ट्रानिक मीडिया में निर्वाचन से सम्बन्धित विज्ञापन जारी करने से पहले एम0सी0एम0सी0 सेल से परमीशन लेना जरूरी होगा। उल्लेखनीय है कि एम0सी0एम0सी0 सेल के अध्यक्ष स्वयं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी है।
आज की इस बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय, अपर जिलाधिकारी (भू0रा0) राम सिंह वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनिल सिंह के अलावा भाजपा के ओम प्रकाश त्रिपाठी, सपा के भैयाराम पटेल सहित अन्य पार्टियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger