Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन) कांग्रेस पार्टी यही चाहती थी कि कालाधन वापस आये, भ्रष्टाचार व आतंकवाद का खात्मा हो परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी भाषणों में देश की जनता से यह झूठा वादा किया था कि कालाधन वापस लायेगे और प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा करायेंगे, आतंकवाद तथा भ्रष्टाचार का खात्मा करेंगे और अच्छे दिन आयेंगे परंतु प्रधानमंत्री द्वारा किया गया सभी वादा झूठा साबित हुआ है। इसकी अपेक्षा जो लोग भी नोटों सहित पकडे गये सभी भाजपाई ही निकले जो पूर्ण रूप से नियोजित भ्रष्टाचार है, आतंकवाद का खात्मा की अपेक्षा कश्मीर में मारे आतंकवादियों के पास नये दो हजार के नोट मिले । इसी प्रकार कालाधन वापस लाकर प्रति व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने व अच्छे दिन आयेगे ऐसा आश्वासन दिया था जो पूर्ण रूप से झूठा साबित हुआ। बल्कि नरेंद्र मोदी जी ने अपने वादे के विपरित कार्य करते हुए देश के सवा सौ करोड़ जनता की उपेक्षा कर केवल सौ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए एक सोचा समझा षडयंत्र रचा। आज यह कैशलेस की बात करते हैं जबकि देश की भोली-भाली शांति प्रिय जनता अपना पैसा निकालने के लिए बैंकों के बाहर घंटों लाइनों में खड़े रहना पड़ता है उसके बावजूद कुछ लोगों को पैसे नहीं मिलते उन्हें खाली हाथ वापस जाना पडता है यही है नरेंद्र मोदी जी के अच्छे दिन परंतु इनके शासनकाल में देश का किसान, बुनकर, गरीब, मजदूरों सहित आम जनता परेशान हैं बल्कि मुंह का निवाला छीनने का काम किया है तथा देश की आर्थिक परिस्थिति बिगड़ने के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने का प्रश्न निर्माण हुआ है।बैंको में अपना पैसा निकालने के लिए लाइनों में खडे सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो गई है जो बहुत ही दुखद घटना है परंतु प्रधानमंत्री को इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करने के लिए भी अवसर नहीं मिला यह देश के लिए बहुत ही दुखद घटना है। प्रधानमंत्री की उक्त प्रकार की हिटलरशाही को कांग्रेस पार्टी किसी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। इसी क्रम में हमारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सासद राहुल गांधी के आदेशानुसार आगामी 6 व 9 जनवरी को सरकार के विरुद्ध देश व्यापी तीव्र आंदोलन किया जायेगा इसी के उपलक्ष्य में कांग्रेस पार्टी भिवंडी मुख्यालय से प्रांत अधिकारी तक भिवंडी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विशाल मोर्चा निकाल कर तीव्र आंदोलन करेंगे तथा 9 जनवरी को महिलाओं द्वारा आनंद दिये चौक से प्रांत कार्यालय तक विशाल मोर्चा निकाल कर तीव्र आंदोलन करेंगे उक्त जानकारी भिवंडी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में पत्रकारों को भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू ने दी। इसी प्रकार ठाणे ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेश टावरे ने तालुका के वडपा स्थित होटल ग्रांड बी मे पत्रकार परिषद आयोजित कर उक्त प्रकार की जानकारी दी। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, ठाणे ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेश टावरे, प्रदेश महासचिव तारिक फारूकी, गटनेता जावेद दलवी,प्रदेश सचिव इकबाल सिद्दीकी, पूर्व विधायक एडवोकेट रशीद ताहिर मोमिन ने इस पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस किसी कीमत प्रधानमंत्री की हिटलरशाही नहीं चलने देगी इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा आम जनता से भारी संख्या में शामिल होकर सरकार विरोधी आंदोलन को सफल बनाने के लिए आवाहन किया है। उक्त अवसर पर कुमार फडतरे, शहजाद मोमिन, महेश धानके, कृणकांत तुपे, सुहेल खान, रेहाना अंसारी, प्रकाश घोलप, अल्पसंख्यक अध्यक्ष जव्वाद चिखले, युवाध्यक्ष विजय पाटिल , नफीस अंसारी, एहसान शेख, एडवोकेट समीर अंसारी, फिरोज भाई भिवंडी वाला आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger