Ads (728x90)

आशुतोष गोवारीकर देंगे स्मिता पाटील मेमोरियल लेक्चर में लेक्चर

२० जनवरी सें २६ जनवरी तक हो फेस्टिवल

मुंबई : यशवंत चव्हाण प्रतिष्ठान मुंबई, पुणे फिल्म फौंडेशन, मुंबई विश्वविद्यालय एवम महाराष्ट्र सरकार के सहयोग सें यशवंत आंतरराष्ट्रीय चित्रपट महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह चित्रपट महोत्सव २० जनवरी २०१७ सें २६ जनवरी २०१७ तक इस कार्यकाल में संपन्न होगा. महोत्सव का उदघाटन प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं सांसद शरद पवार के उपस्थिती में होगा, यह जानकारी फेस्टिवल डायरेक्टर डॉ. जब्बार पटेल ने पत्रकार परिषद में दी. इस वक्त यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान के सरचिटणीस शरद काळे, महोत्सव मुख्य समन्वयक महेंद्र तेरेदेसाई, महोत्सव समन्वयक संजय बनसोडे आदी गणमान्य उपस्थित थे.

यशवंत आंतरराष्ट्रीय चित्रपट महोत्सव का यह सातवां वर्ष है. इस वर्ष महोत्सव में मुंबई विश्वविद्यालय का योगदान सराहनीय है. कुलगुरू डॉ. संजय देशमुख उदघाटन समारंभ में अतिथी के रूप में उपस्थित रहेंगे, ऐसे प्रतिष्ठान के जनरल सेक्रेटरी शरद काळेने बताया. इस साल चित्रपट महोत्सव में विश्व सें ७५ सिनेमा दिखायें जायेंगे और इस वर्ष स्मिता पाटील स्मृती व्याख्यानमाला में प्रसिद्ध निर्देशक आशुतोष गोवारीकर व्याख्यान देंगे. मास्टर क्लास इस विभाग सें चिली देश के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक जॉर्ज अरिगडा यह ध्वनी और संगीत विषय पर कार्यशाला लेंगे, यह जानकारी डॉ.जब्बार पटेलने दी.

इस वर्ष ५२ विश्वस्तरीय, ३ भारतीय, ३ मराठी, ४ रेट्रो, ७ लैटीन अमेरिका इस भाषा में सिनेमा दिखाये जायेंगे. छात्रो ने तैयार किये हुए २९ लघुपट जिस में १३ चलचित्र और १६ अॅनिमेशन लघुपट है. इस साल व्हिएतनाम देश के ५ सिनेमा भी शामिल है, यह सूचना मुख्य समन्वयक महेंद्र तेरेदेसाईने दी.

Post a Comment

Blogger