Ads (728x90)

प्रतापगढ :(प्रमोद श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश जनता दरबार में हजारों लोग प्रदेश के कई जनपद से समस्याओं को लेकर आते हैं। जनता दरबार में मौजूद राजाभईया एक एक कर के लोगों के मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हैं जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पडता है । यही कारण है कि राजाभईया के प्रति लोगों का विश्वास दिनो दिन बढता जा रहा है।बता दें कि कुँवर रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजाभईया कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार प्रतापगढ जिले में स्थित बेती कोठी जनता दरबार में सप्ताह में दो दिन जनता की समस्याओं को सुनते हैं , प्रदेश के कई जनपद से न्याय की उम्मीद लेकर हजारों लोग आते हैं ।
जनता दरबार में मौजूद राजाभईया अन्य जनपदों के आए लोगों के मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हैं ।क्षेत्रीय लोगों के मामलों में जनप्रतिनिधियों को मौके पर भेज कर लोगों के समस्याओं का समाधान करवाते हैं , कुछ मामलों में सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए निर्देश देते हैं ।लोगों के मामलों का त्वरित निस्तारण हो जाता है। जिससे लोगों का विश्वास राजाभईया के प्रति दिनो दिन बढता जा रहा है।राजाभईया के विधान सभा के कई इलाकों में जा कर करीबन सैकडों ग्राम पंचायत के प्रधानों से बात चीत की गई तो बात चीत के दौरान प्रधानों ने कहा कि प्रदेश में फिर सब से अधिक मत से राजाभईया को जिता कर प्रदेश में कुण्डा विधानसभा सभा का नाम रोशन किया जाएगा ।

Post a Comment

Blogger