Ads (728x90)

विरार ( आर आर सिंह )  महाराष्ट्र राज्य सराफा सुवर्णकार फेडरेशन व स्वाभिमान संघटना के संयुक्त तत्त्वाधान में विरार  पूर्व के नारंगी फाटा से शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे के आसपास सराफा व्यापारियों ने विशाल मोर्चा निकाला । ज्ञात हो कि इस मोर्चे में तालुका के सैकड़ो की संख्या में सराफा व्यापारियों ने  हिस्सा लिया । इस दौरान स्वभिमान संघटना के महाराष्ट्र राज्य प्रमुख मनीष जोशी, व्यापारी भवर मेहता,पूनम चंद हीरन,रमेश हिंगड,विपुल सोनी , रवि पुरोहित , हस्तीमल ,बाबूलाल,रतन लाल और महेश हठीला आदि सहित कई व्यापारियों की एक शिष्टमंडल विरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक यूनुस शेख व आर्नाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के. डी.कोल्हे को ज्ञापन सौपा है। जिसमे वसई तालुका में पिछले तीन वर्षों में तालुका की कई सराफा की दुकानों में अज्ञात लुटेरों ने डकैती कर लगभग 6 करोड़ 20 लाख रूपये की चोरी करके फरार हो गये थे। इस मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुयी है। इस मामले को पुलिस प्रशासन गम्भीरता से ले और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे । जिससे चोरी हुआ करोड़ो का माल रिकवरी हो सके । स्वभिमान संघटना के महाराष्ट्र राज्य प्रमुख जोशी ने कहा कि पुलिस जल्द ही चोरो को पकड़े तथा उनसे चोरी का माल बरामद करे। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस की लचर व्यवस्था को लेकर शहर में आये दिनों अपराध होने की घटना सामने आती रहती है। जिसे ज्वेलर्स व्यपारियो को डर के साये में व्यापार करने में मजबूर है।ज्ञात हो की  अर्नाला,नायगांव,नालासोपारा में पिछलै कुछ महीनों में ज्वेलर्स की दुकान में बड़ी चोरी की घटनाएं घटी थी।

Post a Comment

Blogger