Ads (728x90)

भिवंडी( एम हुसेन) निजामपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत वंजारपट्टी नाका स्थित ट्रान्सपोर्ट व्यवसाय में निवेश किया तो आकर्षक व्याज मिलने का लालच दिखाकर एक चीटर द्वारा व्यावसायिक से ११ लाख रुपये फंसाये जाने का मामले की घटना वंजारपट्टी नाका स्थित घटित हुई है। इस चीटिंग प्रकरण का मामला निजामपूर पुलिस स्टेशन ने चीटर के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद यासीन अब्दुल हलीम अंसारी ( निवासी कारिवलीरोड ) नामक चीटर के पहचानने वाले कन्सल्टंट व्यवसायिक सूफी अब्दुल सत्तार तैयब ( निवासी निजामपुरा )से घनिष्ठता बढाकर ट्रान्सपोर्ट व्यवसाय में पैसा निवेश कर भारी लाभ पाने का लालच दिखाकर १ अग २०१४ से ६ अक्टूबर २०१५ के दरम्यान ११ लाख रुपये ऐंठ लिया .इस रकम पर नफा के रूप में २ लाख ४ हजार रुपये सूफी को दिये .परंत जून २०१६ से नफा देना बंद कर दिया .इसलिए सूफी ने मोहम्मद यासीन से मुनाफा कि पैसा वापस लेने के लिए तकाजा करने लगे.बार बार तकाजा किये जाने पर यासिन ने कोटक महिंद्रा बँक खाते का बंद खाते का चेक दे दिया जो कैश नहीं हुआ .इसल सूफी ने पुनः पैसे की मांग की तो चीटर ने मारपीट की
धमकी दी. अंतत सूफी ने निजामपूर पुलिस स्टेशन में चीटर यासीन अंसारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया है इनकी शिकायत पर पुलिस ने चीट कर फंसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Blogger