Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोदश्रीवास्तव) जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के कोठरा में दो हजार का नकली नोट मिलने का मामला सामने आया है। किसान की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हैरत इस बात की है कि किसान ने नोट बैंक से निकाला था। बैंक उस नोट को देने से इनकार कर रहा है।

कोठरा निवासी अखिलेश ने रामापुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा से दो जनवरी को 4 हजार रुपये निकाले थे। कैशियर ने उसे दो-दो हजार के दो नोट थमाए थे। जिसे लेकर वह अपने घर चला गया। अखिलेश की मानें तो उसने ीखेत की जुताई का बकाया तीन हजार चुकता करने के लिए गांव के ही ट्रैक्टर चालक को दे दिया। उसके पास फुटकर नही था। इसलिए चालक उसे बाद में एक हजार रुपये लौटाने की बात कहते हुए रुपये लेकर चला गया था। बताते हैं कि बुधवार की शाम ट्रैक्टर चालक एक हजार रुपये लौटाने के साथ ही एक दो हजार का नोट भी अखिलेश को थमा दिया। बताया कि यह नोट नकली है। वह सफाई देता रहा कि उसने बैंक से रुपये निकाले हैं, लेकिन ट्रैक्टर मालिक व चालक उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। वे उसके हाथ में नोट थमाने के बाद धमकी देते चले गए। वह डरा सहमा बैंक गया। कैशियर ने नोट देखते ही बताया कि नोट उनके बैंक का नहीं है। लिहाजा वह उसे नहीं लेंगे। इससे पटरेशान अखिलेश ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस नोट को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है। एसओ ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। रुपये की छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

Blogger