Ads (728x90)

मुंबईके रानीबाग़ में 25-26 जनवरी से पेंग्विन दर्शन करवाया जायेगा यह प्रशासन और सत्ताधारियो ने घोषित किया है. लेकिन कॉंग्रेस के विधायक नितेश राणे ने पालिका आयुक्त अजोय मेहता से मुलाकात करकर मृत पेंग्विनका रिपोर्ट आम किये जाने की मांग किया है. पालिकाके विरोधी दल नेता प्रवीण छेडा के शाथ राणे ने पालिका आयुक्त अजोय मेहता से मुलाकात किया उसके बाद आयोजित पत्रकार परिषद में राणे कह रहे थे.
रानीबाग में हम्बोल्ड जातीका पेंग्विन लाया गया है. उसमे से एक पेंग्विन एक महीने में मृत्यु हुई है . एक पेंग्विनकी मृत्यु होने के बाद कॉंग्रेसके मनपा में विरोधी दल नेता प्रवीण छेडा ने लोकायुक्त के पास शिकायत करकर जाच किये जाने की मांग किया है. जिसपर पालिला को लोकायुक्त ने जाच किये जाने का आदेश दिया है. इस आदेश के अनुसार 15 दिनो में जाच करके रिपोर्ट दिया जाने वाला था. परंतू 150 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक रिपोर्ट पेश न करके ठेकेदारो को बचाने का प्रयाश किये जाने का आरोप राणे ने किया है. मृत पेंग्विनका रिपोर्ट पेश नही किया, ठेकेदारो के ऊपर कारवाई नही की गयी तो हम पेंग्विन दर्शन होने नही देगे . रानीबाग़ में कायदा व्यवस्था का प्रश्न निर्माण होनेपर उसकी जिम्मेदारी पालिका आयुक्त की होगी यह चेतावनी राणे ने दिया है.

Post a Comment

Blogger