Ads (728x90)

 
17 वर-वधु जोड़ों की कराई गयी शादी, हजारों की संख्या में लोग देने पहुंचे आशीर्वाद ||

भिवंडी ( एम हुसेन ) भिवंडी मनपा के कांग्रेस नगरसेवक दीन मोहम्मद खान "दीना भाई" की तरफ से नयी बस्ती क्षेत्र स्थित सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया | जिसमें इस वर्ष 17दूल्हा - दुल्हनों की शादी रचा कर बदस्तूर निकाह कराया गया | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी राजनैतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता , संस्थाओं से जुड़े लोग तथा बड़ी संख्या में महिला - पुरुष सपरिवार विवाह स्थल पर पहुँच कर नवविवाहित जोड़ों को मुबारकबाद व आशीर्वाद दिया |

गौरतलब हो कि कांग्रेस नगरसेवक दीन मोहम्मद खान की तरफ से हुसैनी कमेटी के तत्वावधान में पूर्व सन 2011 से लेकर पिछले सात वर्षों से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है | इसी तरह इस वर्ष भी नयी बस्ती स्थित के जी एन चौक के पास, मराठी स्कूल ग्राउंड में सामूहिक विवाह का शानदार आयोजन कर 17 दूल्हा - दुल्हनों की शादी रचाई गयी | नगरसेवक द्वारा स्थापित हुसैनी कमेटी के तत्वावधान में अब तक कुल 109 जोड़ों की शादी कराई जा चुकी है | इस वर्ष शाम सात बजे नगीना मस्जिद के पास से बग्घी पर 17 दुल्हों की एक साथ बारात निकली | इस बारात का लोगों ने रास्ते में खड़े होकर फूल बरसाकर स्वागत किया | बारात जब विवाह स्थल पर पहुंची वहां जमा हजारों की भीड़ ने तालियों से बारात का स्वागत किया | इस अवसर पर विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित स्थानीय शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे, कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू, पूर्व महापौर व गट नेता जावेद दलवी, सेना शहर प्रमुख सुभाष माने, नगरसेवक प्रशांत लाड, बालाराम चौधरी, हलीम अंसारी, परवेज मोमिन, सेना गट नेता दिलीप गुलवी, रमेश दिवेकर, राम लाहारे, शादाब उस्मानी, भाजपा वरिष्ठ नेता तुकाराम चौधरी, भाजपा तालुका अध्यक्ष अरुण पाटिल, कांग्रेस महिला अध्यक्ष रेहाना अंसारी तथा भिवंडी शहर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनेश कटके सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मंच पर उपस्थित थे | इस अवसर पर विधायक रुपेश म्हात्रे ने कहा कि, दीना भाई हर वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन कर बेमिसाल काम करते हैं | वहीं कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू ने कहा कि समाज को एक सूत्र में जोड़ने का इससे अच्छा कार्य दूसरा हो ही नहीं सकता | महंगाई के इस दौर में इस तरह के दहेज़ रहित शादी विवाह का आयोजन अन्य समाज के लोगों को भी करना चाहिए | कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन हुसैनी कमेटी के पदाधिकारी इकबाल सिद्दीकी ने किया | उसके बाद मौलाना हिदायतउल्लाह अशर्फी ने सभी जोड़ों का सामूहिक निकाह पढ़ाया तथा इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से पधारे किछौछा शरीफ के मौलाना सलाहुद्दीन अशरफ़ ने दुआ कराई | इस कार्यक्रम में हुसैनी कमेटी की तरफ से हर वर्ष की तरह सभी विवाहित जोड़ों को घर गृहस्ती का भरपूर सामान उपहार में प्रदान किया गया |

Post a Comment

Blogger