Ads (728x90)

प्रतापगढ़ । (प्रमोद श्रीवास्तव)अपर जिला मजिस्ट्रेट/प्रभारी शस्त्र श्री राम सिंह वर्मा ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के दौरान जनपद प्रतापगढ़ के शस्त्र अनुज्ञाप्तिधारियो के शस्त्र जमा कराये जाने अथवा जमा न कराये जाने के परिप्रेक्ष्य में मा0 उच्च न्यायालय बाम्बे मेंं दायर श्री गोविन्द वर्सेज विक्रम कुमार, डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट एण्ड अदर्स में मा0 उच्च न्यायालय बाम्बे के पारित आदेश दिनांक 10 जुलाई 2009 में दी गयी व्यवस्था तथा भारत निर्वाचन आयोग के पत्र सं0-464 दिनांक 01 सितम्बर 2009 में निर्दिष्ट निर्देशों के समादर में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है। नवगठित स्क्रीनिंग कमेटी में जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ और पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ नामित है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ की संयुक्तता में गठित यह स्क्रीनिंग कमेटी शस्त्र जमा किये जाने अथवा न जमा किये जाने के सम्बन्ध में निर्णय लेगी।

Post a Comment

Blogger