Ads (728x90)



भिवंडी( एम हुसेन) के एम ई सोसायटी द्वारा संचालित रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज द्वारा सामान्य
ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रईस ग्राउंड पर प्रसिद्ध रेडियोलोजिस्ट डॉ अरशद रईस की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक उर्दू राष्ट्रीय सहारा मुंबई के सम्पादक सय्यद हुसैन शम्सी, विशेष अतिथि के रूप में भिवंडी के नायब तहसीलदार और केएमई सोसायटीज़ अंग्रेजी माध्यम हाई स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक शाहिद आगा उपस्थित थे।अन्य अतिथियों में के एम ई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,सह सचिव मोईद आगा,कोषाध्यक्ष अब्दुर्रहमान फकीह,नूह पटेल एवं सोसायटी के अन्य सदस्य,विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,चेयरमैन शफी मुकरी आदि उपस्थित थे।इस प्रतियोगिता में आर्ट्स ,साइंस ,कॉमर्स और एम सी वी सी के छात्र छात्राओँ की चार टीमों ने भाग लिया।हर टीम में चार प्रतियोगी शामिल थे।बता दें कि उक्त सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पूरी तरह से आधुनिक साज सज्जा से परिपूर्ण डिजिटल प्रेजेंटेशन द्वारा आयोजित की गयी थी और इसका सीधा प्रसारण यू टयूब पर किया गया जिसे शहर के लोगों ने देखा और बधाई दी। सेमी फाइनल में चारों टीमों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने की बुनियाद पर दो टीमों क्रमशः साइंस और आर्ट्स को फाइनल मुकाबले के लिए चयनित किया गया। साइंस टीम में खान फ़ुज़ैल हसमत ,शैख़ मुक़्तदा जमील,इनामदार अलसबा सईदऔर शेख़ मुस्कान सफदर अली इसी तरह आर्ट्स की टीम में अंसारी रुबा अय्यूब,शेख़ असना सदाक़त अली ,अंसारी आयशा हनीफ और अंसारी अलकमा अनवर अली शामिल थे। निर्णायक शाहिद आगा और काशिफ मोमिन के निर्णयानुसार साइंस की टीम को विनर टीम और आर्ट्स की टीम को रनर टीम घोषित किया गया। शेख़ असना सदाक़त अली (ग्यारहवीं आर्ट्स अ)को सर्वाधिक सराहनीय प्रदर्शन हेतु जी. के. चैम्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया।प्रिंसिपल ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की आवश्यकता और उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला। उपस्थित मेहमानों ने कार्यक्रम की भरपूर सराहना की और इस प्रकार के आयोजन को आवश्यक बताया। प्रतियोगिता का संचालन सैफ मोमिन,सय्यद रविश,असरार पठान,जुनेद फ़ारूक़ी,और मुल्ला मुज़दान ने किया। टेक्निकल टीम में मुदस्सिर शेख़,सिब्तैन कशेलकर,शहज़ाद अंसारी,अल्तमश मोमिन और ज़ैद पावले आदि सम्मिलित थे। स्टेज और आडिटोरियम मैनेजमेंट क्रमशः मोतीउर्रहमान खोत और इश्तियाक़ अंसारी और उनके साथियों ने अंजाम दिया। चेयरमन शफी मुकरी ने उपस्थित मेहमानों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्र गान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

Blogger