Ads (728x90)

~ अपनी फिट बॉडी के लिये मशहूर सोनू सूद ने सभी को फ्रूटेरियन डाइट लेने की सलाह दी ~

मुंबई, 19 जनवरी 2017: ताजा फलों का आयात करने वाली भारत की एक सबसे बड़ी कंपनी आइजी इंटरनेशनल ने एक और महत्वंपूर्ण कदम उठाते हुये बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को अपना आधिकारिक ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है। फिटनेस के शौकीन को इस अभिनेता को फल खाना बेहद पसंद हैं। उन्होंने सभी लोगों को फ्रूटेरियन डाइट लेने की सलाह दी। उन्हों ने बिना किसी हिचकिचाहट के यह स्वीकार किया कि अपनी फिटनेस और सेहत का पूरा श्रेय वह फलों को ही देते हैं। आइजी इंटरनेशनल ने बेल्जियम की फ्रूट कंपनी बेलओर्टा के सहयोग से भारत में बेल्जियन कॉन्फ्रेंस पीयर्स को भी लॉन्च किया। सोनी सूद और सेलिब्रिटी शेफ रणवीर ब्रार द्वारा लॉन्च किया गया यह फल अब देश के अग्रणी रीटेल स्टोर्स में उपलब्ध है और भारतीय उपभोक्ताओं को शानदार स्वाद की पेशकश कर रहा है।

इस लॉन्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त‍ करते हुये तरूण अरोड़ा, डायरेक्टर- फाइनेंस एवं ऑपरेशन्स, आइजी इंटरनेशनल ने कहा, ''हमारा मानना है कि एक अच्छा ब्रांड एम्बेसेडर, जोकि हमारे ब्रांड वादे को निजी तौर पर दर्शाता हो, हमारे ग्राहकों के साथ मजबूत जुड़ाव बनाने में मदद कर सकता है। आइजी इंटरनेशनल के प्रतिनिधि के रूप में सोनू सूद का स्वागत करते हुये हमें खुशी हो रही है। फिटनेस के लिये उनका समर्पण और खान-पान की स्वस्थ आदतों की हिदायत हमारे ब्रांड के साथ व्यक्तिगत तौर पर मेल खाती हैं। हमें पूरा भरोसा है कि उन्हें आइजी इंटरनेशनल का ब्रांड ऐम्बेसेडर बनाकर हम भारतीयों को यह बताने में सक्षम हो पायेंगे कि फलों से भरपूर डाइट किस तरह लंबे समय में लाभदायक साबित हो सकती है।''

सोनू सूद ने कहा, ''बचपन से ही फल मेरी डाइट का एक महत्व पूर्ण हिस्सा रहे हैं। शारीरिक रूप से फिट रहने के लिये सिर्फ नियमित तौर पर व्यायाम करना ही जरूरी नहीं है, बल्कि स्वस्थ आहार लेना भी आवश्यक है। सिर्फ फलों वाला आहार खुद में सम्पू्र्ण होता है और इससे आपके शरीर को सभी जरूरी पोषण मिलते हैं। फलों का शौकीन और फिटनेस उत्साही होने के नाते मुझे आइजी इंटरनेशनल के साथ जुड़कर और फिटनेस के अपने निजी मंत्र को किसी को साथ साझा कर खुशी हो रही है।''

Post a Comment

Blogger